recent posts

recentposts

about us


Treasury is a clean and responsive Blogger template.It is perfect for news/magazine blogs. It has everything you need to make your blog stand out. This template is fully customizable and very flexible and we believe you will love it as much as we do.

Saturday, 23 September 2017

// // Leave a Comment

Ias interview logical old questions and answers


*_IAS के इन सवालों का जवाब जरूर देखे_*
♦🔶♦🔶♦🔶♦🔶♦🔶♦🔶

_IAS,RAS इंटरव्यू में आपसे कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जिनको पढ़ते ही आपका दिमाग घूमने लग जाता हैं_
      🔰🔻🔻🔻🔰

*1•प्रश्न : एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं उनके नाम जनवरी, फरवरी और मार्च हैं | बिल्ली का नाम क्या हैं |*

*2•प्रश्न : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊ तो आप क्या करोगे ?*

*3•प्रश्न : एक आदमी नींद के बिना 10 दिन तक कैसे रह सकता हैं ?*

*4•प्रश्न : अगर एक दिवार दीवार को को बनाने में 8 लोगो को 10 घंटे लगते हैं तो इसे बनाने में चार लोगो को कितने घंटे लगेंगे ?*

*5•प्रश्न : मोर एक ऐसा पक्षी हैं जो अंडे नही देता, तो मोर के बच्चे कैसे पैदा होते हैं ?*

*6•प्रश्न : क्या आप बुधवार, शुक्रवार और रविवार का नाम लिए बिना तीन लगातार पड़ने वाले दिनों के नाम ले सकते हो ?*

*7•प्रश्न : अगर 2 एक कम्पनी हैं और तीन भीड़ हैं तो 4 और 5 क्या होगा ?*

*8•प्रश्न : आधे सेव की तरह क्या दिखता हैं ?*

*9•प्रश्न : बे ऑफ़ बंगाल किस स्टेट में हैं ?*

*10•प्रश्न : एक हत्यारे को मौत की सजा सुनाई गई | उसे तीन कमरे दिखाए गए | पहले कमरे में आग लगी हैं, दूसरे कमरे में बन्दूको से लैस हत्यारे हैं और तीसरे कमरे में शेर भरे हैं जिन्होंने 3 सालो से कुछ नही खाया | उसे क्या चुनना चाहिए |*



         *_🌹सभी प्रश्नो के उतर🌹_*

1•उत्तर : अरे सवाल में ही उत्तर हैं | ध्यान से पढ़िए... बिल्ली का नाम 'क्या' हैं |

2•उत्तर : सर, मेरी बहन के लिए आपसे अच्छा वर कोई और नही हो सकता |

3•उत्तर : क्योंकि आदमी रात को सोता हैं, फिर दिन में सोने की क्या जरूरत हैं |
   
4•उत्तर : एक भी व्यक्ति की जरूरत नही होगी, क्योंकि दीवार तो पहले ही 8 लोगो ने 10 घंटों में बना दी हैं |

5•उत्तर : मोर अंडे नही देता, लेकिन मोरनी तो अंडे देती हैं |

6•उत्तर : कल, आज और कल

7•उत्तर : क्योंकि 4 और 5 हमेशा से ही 9 होता हैं |

8•उत्तर : दूसरा आधा सेव

9•उत्तर : लिक्विड स्टेट में

10•उत्तर : कमरा नं.-3, क्योंकि 3 सालो से भूखे शेर अब तक मर चुके होंगे |


🌹🌿1•सवाल

*एक ट्रक ड्राइवर उल्टे रास्ते से जा रहा था और उसके रास्ते में कम से कम 10 पुलिस थी | फिर भी उन्होंने उसे क्यों नहीं पकड़ा ?*

🌹🌿2•सवाल

*अगर 6 एप्पल है पर आप ने उनमें से चार ले लिए तो आपके पास कितने एप्पल बचे ?*

🌹🌿3•सवाल

*ऐसा क्या है जो हमेशा ऊपर जाता है पर कभी निचे नहीं आता ?*

🌹🌿4•सवाल

*अगर मेरे 8 बच्चे हैं और उनकी एक-एक बहने हैं । तो बताओ मेरे कितने बच्चे हैं ?*

🌹🌿5•सवाल

*एक बच्चा पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ, फिर भी वह पाकिस्तानी नहीं है | ऐसा क्यों?*

🌹🌿6•सवाल

*एक न्यूज़पेपर में 50 पन्ने होते हैं । उस न्यूज़ पेपर में 14वां और 21वां पन्ना गायब है । तो आप हमें बताएं और कौन से पन्ने इस न्यूज़पेपर से गायब होंगे ?*

🌹🌿7•सवाल

*अगर 3 एक कंपनी है और 4 भीड़ है तो 5 और 6 क्या होंगे ?*

🌹🌿8 सवाल

*अगर आपके पास एक हाथ में तीन सेब और पांच संतरे है वही दूसरे हाथ में पांच सेब और तीन संतरे हैं, तो आपके पास क्या है ?*

    ❣💜❣💜❣💜❣💜❣💜

     *🌹🌿जवाब🌹🌿*

👉🏻1• _क्योंकि वह ड्राइवर गाड़ी नहीं चला रहा था बल्की एक तरफ से चलकर जा रहा था |_
👉🏻2• _आपके पास चार ही होंगे क्योंकि आपने 4 लिए है |_
👉🏻3• _उम्र_
👉🏻4• _9 बच्चे हैं । उन 8 बच्चों की एक-एक बहने हैं ,मतलब उन सबकी एक ही बहन है ।_
👉🏻5• _क्योंकि वह बच्चा 1947 से पहले पैदा हुआ था |_
👉🏻6• _19 20 23 37 38 और 42 पन्ना गायब होगा ।_
👉🏻7• _11, क्योंकि 5 और 6 हमेशा से 11 ही होते हैं ।_
👉🏻8• _"हमारे पास बहुत बड़े हाथ हैं" क्योंकि तीन सेब और पांच संतरे बड़े हाथ में ही आ पाएंगे ।_


https://sharechat.com/post/Pbdar3/
आईये जानते है कुछ सवाल जो IAS के इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाते है.

१ ) मोर एक ऐसा पक्षी है जो कभी अंडा नहीं देता तो बताओ की मोर के बच्चे कैसे पैदा होते है.

२ ) आपके मामा के बीवी की बेटी की बुआ आपके रिश्ते में कौन लगती है.

३ ) यदि आप एक आंख से एक किलोमीटर दूर तक देख सकते है तो दो आंख से कितनी दूरी तक दिखाई देगा.

४ ) अगर एक तालाब में 19 मछलिया है और उनमे से 12 डूब कर मर गई तो बताओ अब तालाब में कितनी मछलिया बची.

इन सब प्रश्नों का उत्तर देखे बिना अगर आप जवाब दे देते है तो इसका मतलब आपका दिमाग काफी तेज है और आप एक होशियार व्यक्ति है.इनके उत्तर नीचे दिए गए है देखिये और अपने दोस्तों से यह सवाल पूछिये देखते है की कौन ज्यादा स्मार्ट है.

ऊपर दिए गए प्रश्नों के उत्तर कुछ इस प्रकार से है.

१ ) मोर कभी अंडा नहीं देता सिर्फ मोरनी अंडा देती है

२ ) रिश्ता में माँ लगती है.

३ ) दोनों आंखो से समान दूरी तक हि देख सकते है.

४ ) मछलिया कभी डूब कर नहीं मर सकती
If You Enjoyed This, Share this article with your Friends

New Blogger Widget

0 comments:

Post a Comment

featured video

video footer