recent posts

recentposts

about us


Treasury is a clean and responsive Blogger template.It is perfect for news/magazine blogs. It has everything you need to make your blog stand out. This template is fully customizable and very flexible and we believe you will love it as much as we do.

Saturday, 2 September 2017

// // Leave a Comment

Current affairs 3 September


•    मध्य प्रदेश सरकार ने बिहार में आयी भीषण बाढ़ से निबटने में बिहार सरकार को मुख्यमंत्री राहत कोष में जितने करोड़ रुपये का दान दिया है- पांच करोड़ रुपये

•    जिस केन्द्रीय मंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) के 92वें फाउण्डेशन कोर्स का उद्घाटन किया- स्मृति ईरानी

•    खेल दिवस के अवसर पर देहरादून में राज्य सरकार ने जिन दो भारतीय महिला क्रिकेटरों को पांच-पांच लाख रुपये देकर सम्मानित किया- एकता बिष्ट और मानसी जोशी

•    श्रीलंकाई क्रिकेट चयनसमिति ने त्यागपत्र दे दिया, इस चयन समिति के प्रमुख पूर्व क्रिकेटर का नाम है- सनथ जयसूर्या

•    अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओ हेतु किराए पर लिए जाने वाली जिस सुविधा को केंद्र सरकार ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से बाहर रखा है- किराए पर लिया कमरा

•    सार्वजनिक क्षेत्र की जिस कंपनी ने पूरे भारत में एएसपी/ जीएसपी सेवा जीएसटी सुविधा प्रदाता ऐप का शुभारंभ किया- भारत संचार निगम लिमिटेड

•    जिस पंजाबी स्टार क्रिकेटर को खेल दिवस के अवसर पर अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया- हरमनप्रीत कौर

•    भारत-चीन सीमा पर वह क्षेत्र जहां कुछ समय से चल रहे गतिरोध को दोनों पक्षों द्वारा सुलझाने का दावा किया गया – डोकलाम

•    भारत सरकार द्वारा इस अर्धसैनिक बल को चीन की मंदारिन भाषा सीखना अनिवार्य किया गया – आईटीबीपी

•    हाल ही में जिस कंपनी ने डारा खोस्रोवशाही को अपना अगला मुख्य कार्यपालक अधिकारी चुना है- उबर

•    सुषमा स्वराज ने जिस शहर में पहले ‘विदेश भवन’ का उद्घाटन किया है- मुंबई

•    अहमद खान का हाल ही में निधन हो गया है. वे जिस खेल से संबंध रखते थे- फुटबॉल

•    आईआईटी बॉम्बे और इंदौर के शोधकर्ताओं ने संयुक्त रूप से जिस अंग के विकार की जांच के लिए बायोसेंसर का विकास किया है- किडनी

•    भारत और चीन के मध्य कई माह से जारी गतिरोध समाप्त हो गया. भारत के जितने राज्यों से चीन की सीमा जुड़ी है- पांच

•    राजस्थान में पीएम नरेन्द्र मोदी ने उदयपुर में हैंगिंग ब्रिज का उद्घाटन किया, हैंगिंग ब्रिज राजस्थान के जिस शहर में स्थित है- कोटा

•    भारतीय मूल के 13 साल के बच्चे ने ब्रिटेन में आयोजित मेनसा आईक्यू टेस्ट में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए है. इस बच्चे का नाम है- ध्रुव गर्ग

•    भारत ने जिस देश के साथ हरित ऊर्जा के क्षेत्र में संबंधों को मजबूती प्रदान करने हेतु समझौता किया- जर्मनी

•    ट्रंप की साइबर सुरक्षा सलाहकार समिति से जितने सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया- 7

•    जिसने 27 अगस्त 2017 को बेल्जियम ग्रां प्री का खिताब जीता- लुईस हैमिल्टन

•    युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा देश के युवाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा की तलाश के लिए आरंभ किया गया प्रतिभा खेल पोर्टल - nationalsportstalenthunt.com

•    वह देश जहां एक पुरुष नर्स नील्स हॉएगेल द्वारा 90 लोगों को जहरीला इंजेक्शन देकर मारने की घटना सामने आई है – जर्मनी

•    अमेरिका के टेक्सास में हाल ही में आये तूफ़ान ने भारी तबाही मचाई, इस तूफ़ान का नाम है – हार्वे

•    हाल ही में जिसने एचएएल के द्वारा डिजाइन किये गये लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट का उद्घाटन किया- अरुण जेटली

•    नीति आयोग ने सरकार के लिये जिस वर्ष तक 1,00,000 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा का महत्वकांक्षी लक्ष्य रखा है- वर्ष 2019-20

•    हाल ही में जिस देश की सेना में ट्रांसजेंडरों की नियुक्ति से संबंधित योजना पर प्रतिबंध लगा दिया- अमेरिका

•    प्रधानमंत्री ने बिहार को राहत एवं बचाव कार्य हेतु जितने करोड़ रुपये की मदद घोषणा की- 500 करोड़ रुपये

•    अमेरिका ने जिस देश में तानाशाही पर 26 अगस्त 2017 को ‘कड़े’ आर्थिक प्रतिबंध लागू कर दिए हैं- वेनेजुएला

•    सरकार ने जिस देश से सोना, चांदी के आयात पर प्रतिबंध लगाया है- दक्षिण कोरिया

•    कतर ने अरब देशों की मांगों की अनदेखी करते हुए जिस देश के साथ अपने राजनयिक संबंध पूरी तरह बहाल कर लिए हैं- ईरान

•    अमेरिकी सेना ने जिस देश में राडार प्रणाली स्थापित करने की योजना का घोषणा किया- पलाऊ

•    नोजोमी ओकुहारा ने 27 अगस्त 2017 को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु को हराकर जो पदक जीता- स्वर्ण पदक

•    सीबीआई (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को जितने साल की सजा सुनाई- दस साल

•    भारतीय नौसेना द्वारा छह महिलाओं की टीम को पहली बार इस समुद्री अभियान के लिए चयनित किया गया – समुद्री परिक्रमा

•    इन्होने हाल ही में भारत के 45वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की - जस्टिस दीपक मिश्रा

•    इन्हें हाल ही में उबर का नया सीईओ चयनित किया गया – दारा खोसरोशाही

•    वह आईआईटी जिसके शोधकर्ताओं ने किडनी विकार का सटीक पता लगाने के लिए बायोस

ेंसर का विकास किया – आईआईटी मुंबई

•    वह स्थान जहां भारत का पहला माइक्रो जंगल बनाया जायेगा – रायपुर

Current affairs 01 September 2017

•    हाल ही में सरकार द्वारा जारी आंकडों के अनुसार साल की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि रही है – 5.7 प्रतिशत

•    मंत्रिमंडल में फेरबदल से पूर्व इस्तीफ़ा देने की घोषणा करने वाले केन्द्रीय मंत्रियो की संख्या – छह

•    केंद्र सरकार ने पेरंबलुर जिले में छोटे प्या जों (शालोट्स) हेतु साझा खाद्य प्रसंस्करण इनक्यूबेशन केंद्र का शुभारंभ किया, पेरंबलुर जिस प्रदेश में स्थित है- तमिलनाडु

•    बोफोर्स तोप घोटाला मामले में पुन: सुनवाई आरम्भ की जानी है, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई हेतु जो तारीख निर्धारित की - अक्टूबर का दूसरा हफ्ता

•    'सुसाइड गेम' के नाम से विख्यात ब्लू व्हेल गेम को दुनिया के जिस देश में सर्वाधिक सर्च किया जा रहा है- भारत 

•    भारतीय मूल के पूर्व नौकरशाह सिंगापुर के कार्यवाहक राष्ट्रपति बन गए, उनका नाम है- जे वाई पिल्लई

•    जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में आयोजित विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज ने कांस्य पदक जीता. उसका नाम है- गौरव विधूड़ी

•    हाल ही में हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला राष्ट्रीय शिविर के लिये जितने सदस्यीय कोर ग्रुप की घोषणा की- 28

•    जिस अर्थशास्त्री ने हाल ही में नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया- राजीव कुमार

•    जिस पूर्व आईएएस अधिकारी को 31 अगस्त 2017 को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया- सुनील अरोड़ा

•    भारतीय रेलवे ने अपने नेटवर्क के विस्तार और आधुनिकीकरण हेतु जिस देश के साथ दो करारों पर हस्ताक्षर किये- स्विट्ज़रलैंड

•    आरबीआई के वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार जितने फीसदी पुराने नोट बैंकों में वापस लौट आए- 99 फीसदी

•    वह संस्थान जिसने हाल ही में पुलिस के लिए स्मार्ट यूनिफॉर्म तैयार की - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाईन (अहमदाबाद)

•    वह लड़की जिसे हाल ही में रूस में ब्लू व्हेल गेम का निर्माण करने के कारण गिरफ्तार किया गया - फिलिप ब्यूडेइकिन

•    इन्हें हाल ही में भारत का नया नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक नियुक्त किया गया है - राजीव महर्षि

जडुगोड यूरेनियम खदान के अंदर भौतिकी प्रयोगशाला का उद्घाटन किया जाएगा

      हाल ही में जदुगोडा में यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की गहरी यूरेनियम खदान के अंदर एक शोध और विकास सुविधा का उद्घाटन किया जाएगा।
      1992 में कर्नाटक में कोलार में भारत स्वर्ण खान में इसी तरह की सुविधा को बंद करने के बाद देश में यूरेनियम खदान में नई भौतिकी प्रयोगशाला देश में अपनी तरह का पहला स्थान होगा।
जडुगोडा खान-

     जडुगोड़ा खान झारखंड के भारतीय राज्य के पूर्बी सिंहभूम जिले के जडुगोड़ा गांव में यूरेनियम खदान है।
यह 1967 में शुरू हुई और भारत में पहली यूरेनियम खदान थी।

स्रोत- इंडियन एक्सप्रेस

राजीव मेहऋषि अगले नियंत्रक और महालेखा परीक्षक हैं

     भारत के अगले नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के रूप में नियुक्त राजीव मेहऋषि को चुना गया है।
सीएजी (नियंत्रक और महालेखा परीक्षक)

     भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) एक प्राधिकरण है, जो अनुच्छेद 148 के तहत संविधान द्वारा स्थापित किया गया है, जो भारत सरकार और राज्य सरकारों एवं सरकार द्वारा वित्त पोषित निकायों और अधिकारियों सहित सभी रसीदों और व्यय का लेखा-जोखा रखता है।
     सीएजी सरकार के स्वामित्व वाली निगमों के बाहरी लेखा परीक्षक भी है और सरकारी कंपनियों के पूरक लेखापरीक्षा करता है।
     सीएजी की रिपोर्ट लोक लेखा समितियों (पीएसी) और सार्वजनिक उपक्रमों (सीओपीयू) पर समितियां द्वारा ध्यान में रखी गई है। जो भारत की संसद और राज्य विधायिकाओं में विशेष समितियां हैं।
     प्रधान मंत्री जी की सलाह के बाद भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक नियुक्त किए गए हैं।
    सीएजी पर साबित दुर्व्यवहार या अक्षमता के आधार पर संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर ही हटाया जा सकता है।
     एक सीएजी 65 वर्ष की आयु के होने पर महाभियोग के 6 साल की अवधि को पूरा किए बिना कार्यालय छोड़ सकते हैं।

स्रोत- इंडियन एक्सप्रेस

★ केंद्र ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लागू करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए:

■ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 01 सितम्बर 2017 को दिशा निर्देश जारी किए और कहा कि इसे जल्दी ही लागू कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनवरी 2017 को की थी।
• गांधी ने यहां प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि ये पूरे देश में लागू होंगे। उन्होंने कहा कि योजना का लागू करने की जिम्मेदारी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को सौंपी गयी है इसके तहत जल्दी ही राज्यों को अनुदान उपलब्ध करा दिया जाएगा। गांधी ने इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए प्री स्कूल शिक्षा का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी जारी किया।

◆ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना:

● प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) मातृत्व सहयोग योजना का बदला हुआ नाम है, जिसके अंतर्गत सरकार पहले जीवित बच्चे के जन्म के लिए गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को 6000 रुपये की सहायता प्रदान करती है। केंद्र सरकार की कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं के समान, सरकार ने इस योजना के नाम के साथ भी  “प्रधान मंत्री”जोड़ा है।
●इस नई योजना को केंद्र सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) एक नया नाम दिया है। इस योजना को विशेष रूप से 2010 के आस पास शुरू किया गया है लेकिन इसका उतना प्रचार प्रसार नहीं किया गया। महिला और बाल कल्याण विभाग (women and child welfare department) के अनुसार, पहले की मातृत्व सहायता योजना इतनी सफल नहीं थी, यहां तक ​​कि बहुत से लोग इसके बारे में जानते भी नहीं थे।

★ खेल मंत्रालय अधिकार प्राप्त संचालन समिति का गठन करेगा:

● केंद्रीय खेल मंत्रालय ने 2020 टोक्यो ओलिंपिक खेल सहित अन्य अतरराष्ट्रीय बहु-खेल आयोजनों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए 13 सदस्यीय अधिकार प्राप्त संचालन समिति (ईसीएस) गठन करने के प्रस्ताव को 01 सितम्बर 2017 को मंजूरी दे दी।
यह समिति 31 दिसंबर 2020 तक कार्य करेगी जिसमें उसका काम राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और ओलिंपिक खेलों में शामिल उच्च प्राथमिकता और प्राथमिकता वाले खेलों के लिए संभावित कोर खिलाड़ियों की सूची की समीक्षा भी शामिल है।
• यह सूची में खिलाड़ियों को शामिल करने या उनका नाम हटाने की सिफारिश भी कर सकती है। इस समिति को टाप्स (टारगेट ओलिंपिक पोडियम योजना) के तहत फायदा ले रहे खिलाड़यों के लिए विशेष योजना या पैकेज की सिफारिश करने का अधिकार भी होगा।
यह पता चला है कि ईसीएस का गठन एक सप्ताह के अंदर कर लिया जायेगा। खेल सचिव इसके सदस्यों के नामों को खेल मंत्री को अनुमोदन के लिये भेजेंगे। मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि इस समिति का गठन ओलिंपिक कार्यबल के सुझाव पर किया गया है।
• टास्क फोर्स, जिसमें ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा भी शामिल हैं, का गठन इसी साल 30 जनवरी को किया गया था। इस फोर्स का गठन अगले तीन ओलिंपिक्स के लिए भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियों की योजना बनाना था। इस समिति को शॉर्ट-टर्म, मीडियम से लेकर लंबे वक्त के लिए ऐक्शन प्लान बनाना था।

यूनेस्को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार 2017 की घोषणा हुयी:

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार 2017 के विजेताओं की घोषणा की है, जिसे वैश्विक साक्षरता के क्षेत्र में उत्कृष्टता और नवीनता के लिये प्रदान किया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (08 सितम्बर) के अवसर पर कनाडा, कोलम्बिया, जॉर्डन, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के पांच पुरस्कार विजेताओं को यह पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार दो श्रेणियों में विभाजित हैं।चीन द्वारा प्रायोजित साक्षरता के लिए यूनेस्को कन्फ्यूशियस पुरस्कार, और दक्षिण कोरिया द्वारा प्रायोजित राजा सीजोंग साक्षरता पुरस्कार।

इस साल कन्फ्यूशियस पुरस्कार, जिसे ग्रामीण आबादी और स्कूल ना जाने वालों युवाओं विशेष रूप से लड़कियों और महिलाओं को लाभ देने वाली परियोजनाओं के लिये दिया जाता है, को कोलंबिया से अदूलटीको प्रोग्राम को, द पाकिस्तान से सिटिज़न फाउंडेशन को,एवं दक्षिण अफ्रीका से फंद्ज़ा प्रोजेक्ट को दिया गया।मातृभाषा साक्षरता शिक्षा को समर्पित राजा सीजोंग साक्षरता पुरस्कार, कनाडा से शिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र तथा जॉर्डन से वी लव रीडिंग प्रोग्राम को साझा रूप से दिया गया। 1967 के बाद से, यूनेस्को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार द्वारा सरकार, गैर सरकारी संगठनों और दुनिया भर के व्यक्तियों के नेतृत्व में 475 से अधिक प्रोजेक्ट्स को सम्मानित किया गया है।इस साल के साक्षरता पुरस्कार का विषय डिजिटल दुनिया में साक्षरता है। यूनेस्को के महानिदेशक इरीना बोकोवा ने कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी हमारे जीवन के सभी क्षेत्रों में मौजूद है। जो हमारे जीवन, काम, शिक्षा और समाजीकरण की मदद कर रही है। ये नई प्रौद्योगिकियां नए अवसर प्रदान कर रही हैं।

यूनेस्‍को के बारे में:

यूनेस्‍को या संयुक्‍त राष्‍ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्‍कृतिक संगठन, विभिन्‍न सभ्‍यताओं, संस्‍कृतियों और लोगों के बीच सामुदायिक सांझे मूल्‍यों के लिए सम्‍मान पर आधारित बातचीत के लिए वातावरण तैयार करता है। इस बातचीत के माध्‍यम से विश्‍व धारणीय विकास के ग्‍लोबीय सार्वभौमिक स्‍वपन को प्राप्‍त करने की आशा रखता है जिसमें मानवीय अधिकारों को मानना, परस्‍पर सम्‍मान और गरीबी उन्‍मूलन शामिल हैं सभी यूनेस्‍को मिशन और अन्‍य कार्यकलापों में समाये हुए हैं।यूनेस्‍को का मिशन शांति निर्माण, गरीबी उन्‍मूलन, धारणीय विकास और शिक्षा के माध्‍यम से अंत:सांस्‍कृतिक बातचीत, विज्ञान, संस्‍कृति, संचार और सूचना में योगदान करना है।

भारत में यूनेस्‍को:

यूनेस्‍को का नई दिल्‍ली कार्यालय एशिया में इस संगठन का प्रथम विकेन्‍द्रीकृत कार्यालय है जिसकी स्‍थापना सन् 1948 में हुई थी। अपने प्रारंभ से यह 11 दक्षिणी और केन्‍द्रीय एशियाई देशों अर्थात् अफगानिस्‍तान, बंगलादेश, भूटान, भारत, ईरान, मालदीप, मंगोलिया, म्‍यांमार, नेपाल, पाकिस्‍तान और श्रीलंका में विज्ञान और प्रौद्योगिकी कार्यक्रमों पर कार्रवाई करता है। समय पर इसने सूचना कार्यक्रमों को शामिल किया है और उसके थोड़ा बाद शिक्षा और संस्‍कृति को शामिल करने के लिए इसका विस्‍तार किया गया।

★ एपीडा ने फल एवं सब्जियों की खेती के पंजीकरण, जांच एवं प्रमाणन के लिये 'हॉर्टिनेट' नामक एप विकसित की:

● कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने किसानों के लिए फल एवं सब्जियों का पंजीकरण, जांच तथा प्रमाणन के लिए एक मोबाइल एप 'हॉर्टिनेट' विकसित किया है। इस बात की जानकारी वाणिज्य मंत्रालय ने दी।
● यह एकीकृत प्रणाली है जो कि संबंध पक्षों को इंटरनेट आधारित सुविधाएं प्रदान करेगा। एप के जरिए कुछ फल एवं सब्जियों की खेती का पंजीकरण, उनकी जांच पड़ताल तथा यूरोपीय देशों में भेजी जाने वाली सब्जियों के मानकों के अनुरुप उनके प्रमाणन की सुविधा मिलेगी।
यह एप राज्य के कृषि विभागों को किसानों, खेतों की स्थान, उत्पादों की जानकारी और निरीक्षण की ताकाल सूचनाएं एकत्र करने में सहयोग प्रदान करेगा। वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया ने कहा कि मोबाइल ऐप का इस्तेमाल और स्थान का पता लगाने की प्रणाली किसानों और प्रयोगशालाओं की पहचान करने के मामले में बड़ी उपयोगी साबित होगी।

◆एपीडा:

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) की स्थापना दिसंबर, 1985 में संसद द्वारा पारित कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण अधिनियम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा की गई। प्राधिकरण ने संसाधित खाद्य निर्यात प्रोत्साहन परिषद का स्थान लिया।

★ एपीडा ने फल एवं सब्जियों की खेती के पंजीकरण, जांच एवं प्रमाणन के लिये 'हॉर्टिनेट' नामक एप विकसित की:

● कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने किसानों के लिए फल एवं सब्जियों का पंजीकरण, जांच तथा प्रमाणन के लिए एक मोबाइल एप 'हॉर्टिनेट' विकसित किया है। इस बात की जानकारी वाणिज्य मंत्रालय ने दी।
● यह एकीकृत प्रणाली है जो कि संबंध पक्षों को इंटरनेट आधारित सुविधाएं प्रदान करेगा। एप के जरिए कुछ फल एवं सब्जियों की खेती का पंजीकरण, उनकी जांच पड़ताल तथा यूरोपीय देशों में भेजी जाने वाली सब्जियों के मानकों के अनुरुप उनके प्रमाणन की सुविधा मिलेगी।
यह एप राज्य के कृषि विभागों को किसानों, खेतों की स्थान, उत्पादों की जानकारी और निरीक्षण की ताकाल सूचनाएं एकत्र करने में सहयोग प्रदान करेगा। वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया ने कहा कि मोबाइल ऐप का इस्तेमाल और स्थान का पता लगाने की प्रणाली किसानों और प्रयोगशालाओं की पहचान करने के मामले में बड़ी उपयोगी साबित होगी।

◆एपीडा:

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) की स्थापना दिसंबर, 1985 में संसद द्वारा पारित कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण अधिनियम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा की गई। प्राधिकरण ने संसाधित खाद्य निर्यात प्रोत्साहन परिषद का स्थान लिया।
If You Enjoyed This, Share this article with your Friends

New Blogger Widget

0 comments:

Post a Comment

featured video

video footer