करंट अफेयर जुलाई_2017
#UPPCS PRELIMS 2017
Que1. भारत के14वें राष्ट्रपति कौन बनें है?
# रामनाथ कोविंद
2. भारत के 15वें अटॉर्नी जनरल किसे नियुक्त किया गया है?
# केके_वेणुगोपाल
3. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार 2017-18 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितनी होगी? - 7.3%
4.किस देश ने गुलदाउदी फूल की एक नस्ल का नामकरण नरेंद्र मोदी के नाम पर 'मोदी' किया है?
# इस्राइल
5. ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 4G इंटरनेट स्पीड किस टेलिकॉम ऑपरेटर की है
# रिलायंस_जिओ
6. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
# संजय_कुमार
7. भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
# अचल_कुमार_ज्योति
8.जी-20 शिखर सम्मेलन 2017 का आयोजन किस शहर में किया गया ?
# हैम्बर्ग_ (जर्मनी)
9. किस भारतीय खिलाडी ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 100 मीटर में कांस्य पदक जीता है?
# द्युति_चांद
10. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया?
# 1जुलाई 2017 से
11. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव दिया था?
# विजय केलकर समिति ने
12. सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे?
# असीम दास गुप्ता
13. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है?
# अनुच्छेद -279(A)
14 जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या है?
#33
15 . वह संविधान संशोधन जिसके तहत जीएसटी पारित किया गया?
# 122वाँ (101वाँ )
16 जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है?
#17 अप्रत्यक्ष कर तथा 23 अधिभार
18. जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया?
# 3अगस्त तथा 8अगस्त 2016
19. जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दिया?
#8 सितंबर 2016
20. जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला राज्य है?
# असम
21.भारत का एकमात्र राज्य जहाँ जीएसटी बाद मे लागू हुआ है?
# जम्मू -कश्मीर
22. जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश था?
# फ्रांस (1954)
23. वार्षिक टर्नओवर की वह सीमा जिसके ऊपर कारोबारियों को जीएसटी का पंजीकरण व भुगतान करना होगा?
# 20लाख ₹ (विशेष राज्यों में 10 लाख ₹)
24. जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल डिजिट है? #15
25. जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है?
# पाँच वर्ष
26. राज्यों को जीएसटी से होने वाले नुकसान का कितने वर्षों तक केंद्र 100% भरपाई करेगा?
#पाँच वर्ष
27. जीएसटी की दरें है?#पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%)28. 28% दर वाली वस्तुओं का कुल प्रतिशत है?
#19%
29. जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है?
#2%
30 जीएसटी के प्रकार है?
# तीन (SGST, CGST, IGST)
31 जीएसटी किस प्रकार का कर है?
# अप्रत्यक्ष , बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित
32 . वे प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ जो जीएसटी के दायरे से बाहर है?
# शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ
33. वह देश जिसके नागरिक सर्वाधिक विदेशी नागरिकता प्राप्त करतें हैं?
# भारत
34. वर्ष 2019 के लिए यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड बुक कैपिटल घोषित किया गया है?
# शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात)
35 भारत के नये मुख्य चुनाव आयुक्त बनाये गये हैं?
# अचल कुमार ज्योति
36. अब्दुल कलाम प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित है?
# लखनऊ
37. देश का प्रथम "भारतीय कौशल संस्थान "स्थापित किया गया है?
# कानपुर
38. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना" प्रारंभ कियागया था?
# 15जुलाई 2015
39 . हाल के डोंगलांग (डोका ला) विवाद का संबंध है?
#भारत -चीन-भूटान
40. "माई लाइफ इन पब्लिक सर्विस " किसकी रचना है?
#वाई .वी.रेड्डी
41. "स्वयं" तथा "स्वयंप्रभा" योजना का संबंध है?
#ई-शिक्षा से
42. भारत का वह शहर जिसे हाल में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर शहर में सम्मलित किया गया?
#अहमदाबाद (गुजरात )
43. स्किल इंडिया मिशन का ब्रांड अंबेस्डर बनाया गया है?
#प्रियंका चोपड़ा को
44. छात्रों को वैज्ञानिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए केंद्रीय विद्यालय तथा सीएसआईआर का संयुक्त कार्यक्रम शुरू किया गया है?
#जिज्ञासा
45. हाल में चर्चित भैंसागाडी़ दौड़ "कम्बाला महोत्सव" का संबंध किस राज्य से है?
#कर्नाटक
46. भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान स्थित है?
#पुणे
47. गणतंत्र दिवस 2018 के अवसर पर मुख्य अतिथि केरूप में आमंत्रित किया गया है?
#आसियान देशों के सभी 10 राष्ट्राध्यक्षों को
48. आसियान (ASEAN:Association of South Asian Nation ) का गठन हुआ था? #8अगस्त1967
49. आसियान का मुख्यालय स्थित है?
#जकार्ता50 . आसियान के सदस्यों की संख्या है?
#10
51. भारतीय संविधान में महान्यायवादी की नियुक्ति का प्रावधान है?
#अनुच्छेद -76(1)
52. 21वाँ मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है?
#अचल कुमार ज्योति
53. संविधान का वह अनुच्छेद जिसके तहत मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति की जाती है?
#अनुच्छेद -324(2)
54. मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल होता है?
#6वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक(जो पहले हो)
55. G-20(Group-20) का गठन हुआ था?
#सितंबर1999
56. इजराइल का वह स्थान जहाँ पर भारतीय प्रधानमंत्री ने हाल के दौरे में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान तुर्की के विरूद्घ लड़ते हुए शहीद भारतीय सैनिकों के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की?
#हाइफा
57. अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों के तरक्की के लिए भारत का प्रथम "गरीब नवाज कौशल विकास केंद्र"स्थापित किया गया है?
#हैदराबाद में
58. "पुनरीक्षित दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना " शुरू करने वाला राज्य है?
#मध्यप्रदेश
59. 6जुलाई 2017 को भारत ने स्वयं को बर्ड फ्लू(एवियन इंफ्लूएंजा) मुक्त घोषित किया है, इसकाकारक वायरस था?
#H5N1
60. वह राष्ट्रीय उद्यान जहाँ विश्व का लगभग 70% एक सींग वाला गैंडा पाया जाता है?
#काजीरंगा (असम)
61. मक्का आधारित देश का प्रथम मेगा फूड पार्क स्थापित किया जा रहा है?
#कपूरथला (पंजाब )
62 अंडमान निकोबार द्वी.स. की वह जनजाति जिसका आपत्तिजनक वीडियो यूट्यूब पर डालने पर भारत सरकारने कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है?
#जारवा
63. वह राज्य जिसने "एकीकृत हस्तशिल्प विकास तथा प्रोत्साहन योजना" शुरू की है?
#उत्तराखंड
64. थेल्स रक्षा कंपनी जिसने हाल में रिलांयस डिफेंस के साथ मिहान-नागपुर में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने की घोषणा की है, किस देश की है?
#फ्रांस
65 वह भारतीय जिसे जापान ने पर्यावरण पुरस्कार 2017 प्रदान किया है?
#हरिश्चन्द्र घटगी
66. विश्व की पहली ग्रीनसीटी बनाया जा रहा है?
#लियूझोउ(चीन)
67 . प्रथम संयुक्तराष्ट्र महासागर सम्मेलन 2017 का आयोजन किया गया?
#न्यूयार्क में
68. फोर्ब्स ग्लोबल सूची 2017 के अनुसार विश्व तथा भारत की सबसे शक्तिशाली कंपनियां क्रमशः हैं?
#आईसीबीसी(चाइनीज बैंक ) तथा रिलांयस इंडस्ट्रीज
69 वह राज्य जिसने हाल में अलग से कृषि बजट पेश करने का निर्णय लिया है?
#तेलंगाना
70.उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रमुख जिला मार्गों के निर्माण हेतु एशियाई विकास बैंक से कितनी धनराशि के लिए समझौता किया है?
#2782करोड़ ₹
71. "मलाबार 2017" सैन्य अभ्यास में भाग लेने वाले देश हैं?
#भारत, अमेरिका, जापान
72.भारत में विवाह पंजीकरण को अनिवार्य करने का सुझाव दिया है?
#विधि आयोग (270वीं रिपोर्ट )
73. वह देश जहाँ हाल में तीन हजार लोगों ने एकसाथ योग करके विश्व रिकार्ड बनाया है?
#मलेशिया (क्वालालंपुर में )
74.मच्छरों के लार्वाभक्षी मछलियों की प्रजाति है?
#गम्बूशिया तथा रैटिकूलेट्स
75. "फीडिंग इंडिया " के संस्थापक वह भारतीय जिसे भुखमरी तथा कुपोषण उन्मूलन में उल्लेखनीय योगदान के लिए ब्रिटेन द्वारा "यंग लीडर पुरस्कार 2017" दिया गया?
#अंकित कवत्रा
76. भारतीय मूल के अमेरिकन नागरिक जिन्हे अमेरिकीस्वतंत्रता दिवस पर ग्रेट इमिंग्रेंट पुरस्कार 2017 दिया गया?
#शांतनु नारायण तथा विवेक मूर्ति
77. "मैत्री 2017" सैन्य अभ्यास किस देश के साथ चंबा (हिमाचलप्रदेश) में आयोजित किया गया?
#थाईलैंड
78. "अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस " मनाया गया?
#1जुलाई को
79. वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक में भारत का स्थान है?
#23वाँ
80. वह भारतीय कंपनी जिसने एशिया-अफ्रीका-य
ूरोप के लिए विश्व की सबसे लंबी केबल तार प्रणाली बिछाने का निर्णय लिया है?
#रिलांयस जियो
81. वह लेखिका जिसे "इंडियन आफ द ईयर 2017" से सम्मानित किया गया?
#प्रीति शिनॉय
82. "इट्स आल इन द प्लानेट्स" किसकी रचना है?
#प्रीति शिनाॅय
83 "स्वयं" तथा "स्वयंप्रभा" योजना का संबंध है?
#ई-शिक्षा से
84.भारत का वह शहर जिसे हाल में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर शहर में सम्मलित किया गया? #अहमदाबाद(गुजरात )
85 स्किल इंडिया मिशन का ब्रांड अंबेस्डर बनाया गया है?
#प्रियंका चोपड़ा को
86. छात्रों को वैज्ञानिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए केंद्रीय विद्यालय तथा सीएसआईआर का संयुक्त कार्यक्रम शुरू किया गया है?
#जिज्ञासा
87.हाल में चर्चित भैंसागाडी़ दौड़ "कम्बाला महोत्सव" का संबंध किस राज्य से है?
#कर्नाटक
88 . भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान स्थित है?
#पुणे
89.गणतंत्र दिवस 2018 के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है?
#आसियान देशों के सभी 10 राष्ट्राध्यक्षों को
90 भारत के 15वें महान्यायवादी (Attorney General) नियुक्त किये गयें हैं?
#के.के. वेणुगोपाल
91. भारतीय संविधान में महान्यायवादी की नियुक्ति का प्रावधान है?
#अनुच्छेद -76(1)
92.भारत में विवाह पंजीकरण को अनिवार्य करने का सुझाव दिया है?
#विधि आयोग (270वीं रिपोर्ट )
93. वह देश जहाँ हाल में तीन हजार लोगों ने एकसाथ योग करके विश्व रिकार्ड बनाया है?
#मलेशिया (क्वालालंपुर में )
📚 *Current Affairs* 📚
🌷 *टॉप - 50 करेंट अफेयर्स प्रश्न*🌷
1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारम्भ हुई
Ans *1 मई 2016*
2. स्टैंड अप इंडिया को मंजूरी दी गयी
Ans *6 जनवरी 2016*
3. प्रोजेक्ट सलामती शुरू किया
Ans *हरियाणा*
4. किसने जलभृत मानचित्रण प्रारम्भ किया
Ans *हरियाणा*
5. स्टार्ट अप इंडिया को लांच किया गया
Ans *16 जनवरी*
6. वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत का स्थान है
Ans *133*
7. वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत का स्थान 66 है प्रथम स्थान पर कौन सा देश है
Ans *स्विट्ज़रलैंड*
8. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी दी गयी
Ans *13 जनवरी 2016*
9. वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत का स्थान है
Ans *97*
10. असेम शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ
Ans *उलंबटोर*
11. सितंबर ऑक्टूबर माह में पूर्वी दक्षिण अमरीका किस तूफ़ान से प्रभावित हुआ
Ans *मैथ्यू*
12. खुले में शौच से मुक्त हुए राज्य हैं
Ans *गुजरात, आंध्रप्रदेश*
13. महिला उद्यमिता पार्क खोला गया
Ans *उत्तरखण्ड*
14. वर्तमान में राष्ट्रीय दलों की संख्या है
Ans *7*
15. सौर सुजला योजना प्रारम्भ हुई
Ans *छत्तीसगढ़*
16. 500 और 1000 के नोट अमान्य घोषित हुए
Ans *8 नवम्बर*
17. स्वच्छ सर्वेक्षण में यूपी का कौन सा ज़िला शामिल नही है
Ans *इटावा*
*नोट कुल 7 शामिल हैं*
18. स्मार्ट गंगा शहर योजना लांच की गयी
Ans *13 अगस्त*
19. 17 वां गुटनिरपेक्ष सम्मलेन प्रारम्भ हुआ
Ans *वेनेज्वेला*
20. जुलाई माह में ब्रिक्स युवा सम्मलेन आयोजित हुआ
Ans *गुवाहाटी*
21 .एनीमिया मुक्ति के लिए लालिमा अभियान चलाया
Ans *मध्य प्रदेश*
22. प्लास्टिक की कप और प्लेट पर प्रतिबंध लगाया
Ans *फ़्रांस*
23. छात्रों के उत्थान हेतु कौशल्या सेतु पहल शुरू की
Ans *महाराष्ट्र*
24. अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार सूचकांक में भारत का स्थान है
Ans *37*
25. वर्ल्ड मेडिकल एसोशियेशन के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं
Ans *केतन देसाई*
26. उत्तर प्रदेश में गांवों को स्मार्ट बनाने की योजना किस नाम से शुरू की जाएगी
Ans *आई स्पर्श*
27. अमरीका ने क्यूबा में अपना राजदूत नियुक्त किया
Ans *जेफ्री डेलारेंटिस*
28. विनिवेश विभाग का नया नाम है
Ans *दीपम*
29. भारत का पहला निकेल धातु संयंत्र प्रारम्भ हुआ
Ans *घाटशिला, झारखंड*
30. देश का सर्वाधिक कृषक अनुकूलन राज्य है
Ans *महाराष्ट्र
31. डूइंग बिजनेस इंडेक्स 2017 में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ
Ans *न्यूज़ीलैंड*
32. डूइंग बिजनेस इंडेक्स 2017 में भारत का स्थान है
Ans *130*
33. भारत का पहला जैव cng ईंधन संयंत्र प्रारम्भ हुआ
Ans *पुणे*
34. नासा का बैटरी चालित प्रायोगिक विमान है
Ans *एक्स 57*
35. वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम सूचकांक में भारत का स्थान है
Ans *133*
36. भ्रष्टाचार बोध सूचकांक में भारत की रैंक है
Ans *76*
37. फार्चून सूची में अरविन्द केजरीवाल को स्थान प्राप्त हुआ
Ans *42*
38. विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट में भारत का स्थान है
Ans *118*
39. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एड्स के खात्मे का समय निर्धारित किया है
Ans *2030*
40. ताईवान की महिला राष्ट्रपति निर्वाचित हुई हैं
Ans *साई इंग वेन*
41. सौर ऊर्जा में प्रथम स्थान है
Ans *चीन*
42. पवन ऊर्जा में प्रथम स्थान है
Ans *अमरीका*
43. विश्व के शीर्ष तेल उपभोक्ताओं में भारत का स्थान है
Ans *तीसरा*
44. किसने सर्वप्रथम GST को अभिपुष्ट किया
Ans *असम*
45. केंद्र सरकार के गांवों में शत प्रतिशत बिजली पहुँचाने का टारगेट तय किया है
Ans *1 मई 2018*
46. भारत का पूर्णतः पेपर रहित मंत्रालय बना
Ans *कोयला मंत्रालय*
47. किस राज्य ने लोक वित्तीयन प्रबंध प्रणाली लागू
की है
Ans *झारखण्ड*
48. सौनी परियोजना शुरू हुई
Ans *गुजरात*
49. उर्जित पटेल गवर्नर बने
Ans *24 वें*
50. वरिष्ठ नागरिकों की निम्नतम प्रतिशतता वाला राज्य है
Ans *अरुणाचल प्रदेश*
51. निदा (nida) तूफ़ान आया
Ans *चीन*
• निजी क्षेत्र की एचडीएफसी बैंक इस वर्ष भी देश का शीर्ष बना, एचडीएफसी बैंक रैकिंग के मामले में लगातार जितने साल से शीर्ष पर है- चार
• भारतीय डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) देश के सभी डाकघरों पर भुगतान बैंक की सुविधा प्रदान करेगा, देश मे जितने डाकघर हैं- 1.55 लाख
• जिस राज्य सरकार ने विधानसभा में विधेयक पास किया जिसके अनुसार सरकारी कर्मियों के लिए यह जरूरी होगा कि वे अपने माता-पिता और दिव्यांग भाई-बहनों की सही तरीके से देखभाल करें- असम
• सुजुकी मोटर कॉर्प ने निम्न में से जिस राज्य में 3,800 करोड़ रुपये का नया निवेश करने की घोषणा की- गुजरात
• केंद्र सरकार ने जितने अन्य रेल मार्गों पर बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा की- छः
• ‘सुशासन और सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं की प्रतिकृति’ पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन जि स राज्य में आरम्भ किया गया- गोवा
• राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिस प्रदेश के खिलाडि़यों ने 53 पदक जीतकर प्रदेश का नाम देश में सर्वोच्च किया- हिमाचल प्रदेश
• निम्न में से दिल्ली का जो स्थान कार्यालय हेतु किराये पर लेने के लिहाज से विश्व की दसवीं सबसे महंगी जगह है- कनॉट प्लेस
📚 *Current Affairs*📚
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*करेंट अफेयर्स साप्ताहिक*
⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇
• हाल ही में अमेरिका ने देश की वित्तीय प्रणाली में गड़बड़ करने के आरोप में इस देश की 11 कम्पनियों पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय लिया – ईरान
• फीफा द्वारा जारी ताज़ा रैंकिंग में भारतीय टीम को मिला स्थान – 107वां
• हिन्दी दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 14 सितम्बर
• ईरान ने हाल ही में जिस देश की युद्ध-प्रभावित बिजली ग्रिड की मरम्मत करने हेतु समझौता किया है- सीरिया
• बाल्ज़न पुरस्कार जीतने वाली भारतीय मूल की प्रोफेसर का नाम है- बीना अग्रवाल
• वैज्ञानिकों ने चंद्रमा की मिट्टी की सबसे ऊपरी सतह में मौजूद जिस तत्व का पहला नक्शा तैयार किया है- जल
• भारत और जिस देश ने 14 सितम्बर 2017 को सिंधु जल संधि के तकनीकी मुद्दों पर उच्चस्तरीय बातचीत शुरू की- पाकिस्तान
• जिस केन्द्रीय मंत्री ने ‘जेल प्रशासन में वर्दीधारी महिलाएं’ पर प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया- किरेन रिजिजू
• सेवाएं असन्तोषजनक पाए जाने पर मिजोरम में तैनात जिस आईपीएस ऑफिसर को केंद्र सरकार ने सेवा से हटा दिया- लिंगला विजय प्रसाद
• तमिलनाडु कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (1984) बैच की जिस महिला अधिकारी को महानिदेशक अधिग्रहण, रक्षा मंत्रालय नियुक्त किया गया- स्मिता नागराज
• केंद्र सरकार ने जेएनयू सहित सौ से ज्यादा संस्थानों का एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिया, इससे इन संस्थानों पर जो प्रतिबन्ध लागू होगा- विदेश से फंड नहीं ले सकेंगे
• पर्वतारोही जुड़वा बहने नुंग्शी-ताशी को पर्वतारोहण का साजो-सामान बनाने वाली अमेरिकन कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया, कंपनी का जो नाम है- माउंटेन हार्डवियर
• जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा के दौरान किये गये समझौतों की संख्या – 15
• वह स्थान जहां भारत के 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा – गोवा
• केंद्र सरकार द्वारा ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को सफल बनाने के लिए ‘स्वच्छता ही सेवा’ नामक देशव्यापी अभियान इस स्थान से आरंभ किया गया – कानपुर देहात
• भारत का वह स्थान जहां जापान के प्रधानमंत्री शिजो आबे ने बुलेट ट्रेन के निर्माण की नींव रखी – अहमदाबाद
• वह भारतीय जिन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई एनबीएल टीम में चुना गया है – अमृतपाल सिंह
• ऋषभ शाह ने श्रीलंका में समाप्त हुई दूसरी पश्चिम एशिया युवा शतरंज चैम्पियनशिप के अंडर-14 रैपिड और ब्लिट्ज प्रारूप में जितने कांस्य पदक जीते- दो
• भारत और जिस देश के बीच रेशम कीट और रेशम उद्योग के क्षेत्र में सहयोग आधारित अनुसंधान के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए- जापान
• राजनाथ सिंह ने हाल ही में जिस राज्य में शांति हेतु '5 सी' का फार्मूला सुझाया है- जम्मू और कश्मीर
• जिस राज्य में 12वां भारत-जापान वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ- गुजरात
• केंद्र सरकार ने डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी पर जितने रुपए का सिक्का स्मारक के तौर पर जारी करने की घोषणा की- 100 रुपए और 5 रुपए का सिक्का
• जो महिला सिंगापुर की पहली राष्ट्रपति बन गईं, जो पूर्व में संसद की अध्यक्ष भी रही- हलीमा याकूब
• बॉलीवुड फेस्टिवल नार्वे-2017 की शुरुआत फिल्म ‘इंदु सरकार’ से की गई, इंदु सरकार फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक है- मधुर भंडारकर
• 1984 बैच के जिस भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में अपर सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया- निखिलेश झा
• जिस राज्य सरकार ने राज्य में तीसरी और चौथी श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती में इंटरव्यू समाप्त कर दिया- हरियाणा
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने संसद में उपादान भुगतान (संशोधन) विधेयक, 2017 को प्रस्तुत करने की मंजूरी प्रदान कर दी है. इसका उद्देश्य है- सेवानिवृति के बाद कामगारों की सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना
• भारत सरकार द्वारा रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए आरंभ किये गये अभियान का नाम है – ऑपरेशन इंसानियत
• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में स्कूल वैन और बसों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक प्रस्ताव की सिफारिश की गयी है – दिल्ली
• भारतीय भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा मोबाइल फोन पर डाउनलोड किये गये इस सरकारी दस्तावेज को पहचान पत्र का दर्जा दिए जाने की घोषणा की गयी – आधार कार्ड
• भारत और बेलारूस ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने हेतु जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए-10
• चीन का पहला कार्गो अंतरिक्षयान जिसने कक्षा में स्थापित अंतरिक्ष प्रयोगशाला तिआनगोंग-2 के साथ स्वचालित त्वरित डॉकिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है - तिआनझोऊ-1
• अमेरिका में समलैंगिक अधिकारों की आवाज़ उठाने वाली वह कार्यकर्ता जिनका हाल ही में न्यूयॉर्क में निधन हो गया – एडिथ विंडसर
• वह स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जिसने बिना होम बटन वाले फोन को लॉन्च किया – एप्पल
• हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत तलाक से पहले दोनों पक्षों को समझौते के एक अवसर के रूप में दिए गये छह महीने के समय को संविधान में दिया गया नाम कूलिंग पीरियड
• भारतीय मूल के वह व्यक्ति जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मुख्य उप प्रेस सचिव नियुक्त किया गया – राज शाह
• जिस प्रदेश के स्कूलों में उपस्थिति दर्ज करते समय बच्चों को यस सर/मैडम के बजाय 'जय हिंद' बोलने के आदेश किए गए- मध्य प्रदेश
• दूसरे राज्यय स्टाकर्ट-अप सम्मेमलन का शुभारम्भ किया गया, यह जिस शहर में आयोजित किया गया- नई दिल्लीा
• तमिलनाडु कैडर के जिस भारतीय प्रशासनिक सेवा (1984) के अधिकारी को संघलोक सेवा आयोग का सचिव नियुक्त किया गया- टी.जैकब
• केंद्र ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) 5 प्रतिशत कर दिया. इसमे जितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी- एक प्रतिशत
• जिस भारतीय इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने रुपे डेबिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की- पेटीएम पेमेंट बैंक
• भारत और जिस देश के बीच 11 सितम्बर 2017 को चार ऐतिहासिक समझौते हुए- अफगानिस्तान
• रूस और चीन ने हाल ही में जिस देश के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र वोट के प्रति सहमति प्रदर्शित की है- उत्तर कोरिया
• भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जिसे देने का फैसला किया है- प्रकाश पादुकोण
• सितम्बर 2017 में रिलीज हुई टेनिस रैंकिंग में जिसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ- राफेल नडाल
• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा हाल ही में उत्तर कोरिया को भेजे जाने वाले कोयला, लीड और सीफ़ूड पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की गयी – संयुक्त राष्ट्र
• हॉकी इंडिया द्वारा जूनियर पुरुष राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए इतने सदस्यों के कोर ग्रुप की घोषणा की – 37
• पाकिस्तान और जिस देश ने सीपीईसी के साथ आतंकवाद रोधी सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गया है- चीन
• एडीबी ने पावर ट्रांसमिशन बढ़ाने हेतु जिस देश को 152 मिलियन डॉलर प्रदान किये हैं- नेपाल
• मास्को शाटगन विश्व चैंपियनशिप में भारत जिस स्थान पर रहा- पांचवें
• भारतीय एथलीट प्रियंका पवार पर डोप टेस्ट में असफल होने के कारण जितने साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है - आठ साल
• हाल ही में भारत और अफगानिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए जितने अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए- चार
• भारत में जिकिस हाइ स्पीड प्रोजेक्ट को पूरा करने हेतु जापान रेलवे ने संजीव सिन्हा को टोक्यो में सलाहकार नियुक्त किया- अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन
• जिस संस्था ने ऑटो डीलर नेटवर्क के माध्यम से वाहन बीमा पॉलिसी बेचने की अनुमति प्रदान की- इरडा
• पंडित दीनदयान उपाध्यारय शताब्दीम समारोह और विवेकानंद के शिकागो संबोधन के अवसर पर प्रधानमन्त्री ने छात्रों को सम्बोतधित किया, शिकागो संबोधन जब हुआ - 125 वर्ष पूर्व
• पूर्वोत्ततर क्षेत्र विकास मंत्रालय के दो दिवसीय ‘नॉर्थ ईस्टज कॉलिंग’ महोत्स व का कल समापन हुआ, यह महोत्सतव जहाँ आयोजित किया गया- नई दिल्ली
• पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में संघ का हाथ बताने पर बीजेपी ने जिस लेखक पत्रकार को कानूनी नोटिस भेजा है- रामचंद्र गुहा
• वह देश जिसने रोहिंग्या मुसलमानों को शरण देने के लिए नये शिविर के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराये जाने पर सहमति दर्ज की – बांग्लादेश
• वह राज्य जिसने हाल ही में छत्तीसगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री कप जीता – महाराष्ट्र
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निम्नलिखित में से इस मंत्री को आर्थिक मामलों के मंत्रिमंडल समिति के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया – पीयूष गोयल
• वह खिलाड़ी जिसने हाल ही में वर्ष 2017 का यूएस ओपन पुरुष एकल ख़िताब जीता – राफेल नडाल
• भारत ने राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2017 में जितने पदक जीते हैं- 37
• उपराष्ट्रपति ने जिस शहर में भारत की पहली ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी की आधारशिला रखी है- राँची
• जिन्होंने यूएस ओपन महिला एकल खिताब 2017 जीता है- स्लोन स्टीफंस
• जिस देश की मदद से पाकिस्तान में 5वां न्यूक्लियर पावर प्लांट शुरू हुआ है- चीन
• केंद्र सरकार ने जल संकट से निपटने हेतु जिस राज्य को 60000 करोड़ रुपये देने का घोषणा किया है- महाराष्ट्र
• स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के प्रभाव के आकलन हेतु केंद्र सरकार ने प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की, प्रतियोगिता में सरकार ने जितने लाख रूपये के पुरस्कार की घोषणा की- 50 लाख
• रक्षा मंत्री निर्मल सीता रमन ने ‘नाविका सागर परिक्रमा’ के तहत आईएनएसवी तरणी को झंडी दिखाकर रवाना किया, नाविका सागर परिक्रमा की विशेषता है- इसमें सभी महिला क्रू हैं
• हरेंद्र सिंह को भारतीय वरिष्ठ महिला हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया है. उन्हें जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया- द्रोणाचार्य पुरस्कार
• भारत ने दूसरी अंडर-16 दक्षिण एशियाई बास्केटबॉल चैंपियनशिप जीत ली. यह प्रतियोगिता जहाँ आयोजित की गई- काठमांडु
• जिस राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की किसी भी तरह की हड़ताल पर अगले छह महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया- हरियाणा
• फ्लोरिडा में हाल ही में आये इस चक्रवाती तूफ़ान से तीन लोगों की मौत हो गयी और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ – इरमा
• अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सूची जारी कर इतने बाबाओं को फर्जी बताया है – चौदह
• केंद्र सरकार द्वारा विदेशी व्यापार संबंधी मुद्दों के प्रभावी समाधान हेतु आरंभ की गयी ऑनलाइन सुविधा – contact@DGFT
• डीआरडीओ द्वारा विकसित टैंक रोधी मिसाइल जिसका हाल ही में राजस्थान में सफल परीक्षण किया गया – नाग
📚 *Current Affairs*📚
#UPPCS PRELIMS 2017
Que1. भारत के14वें राष्ट्रपति कौन बनें है?
# रामनाथ कोविंद
2. भारत के 15वें अटॉर्नी जनरल किसे नियुक्त किया गया है?
# केके_वेणुगोपाल
3. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार 2017-18 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितनी होगी? - 7.3%
4.किस देश ने गुलदाउदी फूल की एक नस्ल का नामकरण नरेंद्र मोदी के नाम पर 'मोदी' किया है?
# इस्राइल
5. ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 4G इंटरनेट स्पीड किस टेलिकॉम ऑपरेटर की है
# रिलायंस_जिओ
6. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
# संजय_कुमार
7. भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
# अचल_कुमार_ज्योति
8.जी-20 शिखर सम्मेलन 2017 का आयोजन किस शहर में किया गया ?
# हैम्बर्ग_ (जर्मनी)
9. किस भारतीय खिलाडी ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 100 मीटर में कांस्य पदक जीता है?
# द्युति_चांद
10. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया?
# 1जुलाई 2017 से
11. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव दिया था?
# विजय केलकर समिति ने
12. सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे?
# असीम दास गुप्ता
13. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है?
# अनुच्छेद -279(A)
14 जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या है?
#33
15 . वह संविधान संशोधन जिसके तहत जीएसटी पारित किया गया?
# 122वाँ (101वाँ )
16 जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है?
#17 अप्रत्यक्ष कर तथा 23 अधिभार
18. जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया?
# 3अगस्त तथा 8अगस्त 2016
19. जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दिया?
#8 सितंबर 2016
20. जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला राज्य है?
# असम
21.भारत का एकमात्र राज्य जहाँ जीएसटी बाद मे लागू हुआ है?
# जम्मू -कश्मीर
22. जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश था?
# फ्रांस (1954)
23. वार्षिक टर्नओवर की वह सीमा जिसके ऊपर कारोबारियों को जीएसटी का पंजीकरण व भुगतान करना होगा?
# 20लाख ₹ (विशेष राज्यों में 10 लाख ₹)
24. जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल डिजिट है? #15
25. जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है?
# पाँच वर्ष
26. राज्यों को जीएसटी से होने वाले नुकसान का कितने वर्षों तक केंद्र 100% भरपाई करेगा?
#पाँच वर्ष
27. जीएसटी की दरें है?#पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%)28. 28% दर वाली वस्तुओं का कुल प्रतिशत है?
#19%
29. जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है?
#2%
30 जीएसटी के प्रकार है?
# तीन (SGST, CGST, IGST)
31 जीएसटी किस प्रकार का कर है?
# अप्रत्यक्ष , बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित
32 . वे प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ जो जीएसटी के दायरे से बाहर है?
# शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ
33. वह देश जिसके नागरिक सर्वाधिक विदेशी नागरिकता प्राप्त करतें हैं?
# भारत
34. वर्ष 2019 के लिए यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड बुक कैपिटल घोषित किया गया है?
# शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात)
35 भारत के नये मुख्य चुनाव आयुक्त बनाये गये हैं?
# अचल कुमार ज्योति
36. अब्दुल कलाम प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित है?
# लखनऊ
37. देश का प्रथम "भारतीय कौशल संस्थान "स्थापित किया गया है?
# कानपुर
38. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना" प्रारंभ कियागया था?
# 15जुलाई 2015
39 . हाल के डोंगलांग (डोका ला) विवाद का संबंध है?
#भारत -चीन-भूटान
40. "माई लाइफ इन पब्लिक सर्विस " किसकी रचना है?
#वाई .वी.रेड्डी
41. "स्वयं" तथा "स्वयंप्रभा" योजना का संबंध है?
#ई-शिक्षा से
42. भारत का वह शहर जिसे हाल में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर शहर में सम्मलित किया गया?
#अहमदाबाद (गुजरात )
43. स्किल इंडिया मिशन का ब्रांड अंबेस्डर बनाया गया है?
#प्रियंका चोपड़ा को
44. छात्रों को वैज्ञानिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए केंद्रीय विद्यालय तथा सीएसआईआर का संयुक्त कार्यक्रम शुरू किया गया है?
#जिज्ञासा
45. हाल में चर्चित भैंसागाडी़ दौड़ "कम्बाला महोत्सव" का संबंध किस राज्य से है?
#कर्नाटक
46. भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान स्थित है?
#पुणे
47. गणतंत्र दिवस 2018 के अवसर पर मुख्य अतिथि केरूप में आमंत्रित किया गया है?
#आसियान देशों के सभी 10 राष्ट्राध्यक्षों को
48. आसियान (ASEAN:Association of South Asian Nation ) का गठन हुआ था? #8अगस्त1967
49. आसियान का मुख्यालय स्थित है?
#जकार्ता50 . आसियान के सदस्यों की संख्या है?
#10
51. भारतीय संविधान में महान्यायवादी की नियुक्ति का प्रावधान है?
#अनुच्छेद -76(1)
52. 21वाँ मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है?
#अचल कुमार ज्योति
53. संविधान का वह अनुच्छेद जिसके तहत मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति की जाती है?
#अनुच्छेद -324(2)
54. मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल होता है?
#6वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक(जो पहले हो)
55. G-20(Group-20) का गठन हुआ था?
#सितंबर1999
56. इजराइल का वह स्थान जहाँ पर भारतीय प्रधानमंत्री ने हाल के दौरे में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान तुर्की के विरूद्घ लड़ते हुए शहीद भारतीय सैनिकों के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की?
#हाइफा
57. अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों के तरक्की के लिए भारत का प्रथम "गरीब नवाज कौशल विकास केंद्र"स्थापित किया गया है?
#हैदराबाद में
58. "पुनरीक्षित दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना " शुरू करने वाला राज्य है?
#मध्यप्रदेश
59. 6जुलाई 2017 को भारत ने स्वयं को बर्ड फ्लू(एवियन इंफ्लूएंजा) मुक्त घोषित किया है, इसकाकारक वायरस था?
#H5N1
60. वह राष्ट्रीय उद्यान जहाँ विश्व का लगभग 70% एक सींग वाला गैंडा पाया जाता है?
#काजीरंगा (असम)
61. मक्का आधारित देश का प्रथम मेगा फूड पार्क स्थापित किया जा रहा है?
#कपूरथला (पंजाब )
62 अंडमान निकोबार द्वी.स. की वह जनजाति जिसका आपत्तिजनक वीडियो यूट्यूब पर डालने पर भारत सरकारने कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है?
#जारवा
63. वह राज्य जिसने "एकीकृत हस्तशिल्प विकास तथा प्रोत्साहन योजना" शुरू की है?
#उत्तराखंड
64. थेल्स रक्षा कंपनी जिसने हाल में रिलांयस डिफेंस के साथ मिहान-नागपुर में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने की घोषणा की है, किस देश की है?
#फ्रांस
65 वह भारतीय जिसे जापान ने पर्यावरण पुरस्कार 2017 प्रदान किया है?
#हरिश्चन्द्र घटगी
66. विश्व की पहली ग्रीनसीटी बनाया जा रहा है?
#लियूझोउ(चीन)
67 . प्रथम संयुक्तराष्ट्र महासागर सम्मेलन 2017 का आयोजन किया गया?
#न्यूयार्क में
68. फोर्ब्स ग्लोबल सूची 2017 के अनुसार विश्व तथा भारत की सबसे शक्तिशाली कंपनियां क्रमशः हैं?
#आईसीबीसी(चाइनीज बैंक ) तथा रिलांयस इंडस्ट्रीज
69 वह राज्य जिसने हाल में अलग से कृषि बजट पेश करने का निर्णय लिया है?
#तेलंगाना
70.उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रमुख जिला मार्गों के निर्माण हेतु एशियाई विकास बैंक से कितनी धनराशि के लिए समझौता किया है?
#2782करोड़ ₹
71. "मलाबार 2017" सैन्य अभ्यास में भाग लेने वाले देश हैं?
#भारत, अमेरिका, जापान
72.भारत में विवाह पंजीकरण को अनिवार्य करने का सुझाव दिया है?
#विधि आयोग (270वीं रिपोर्ट )
73. वह देश जहाँ हाल में तीन हजार लोगों ने एकसाथ योग करके विश्व रिकार्ड बनाया है?
#मलेशिया (क्वालालंपुर में )
74.मच्छरों के लार्वाभक्षी मछलियों की प्रजाति है?
#गम्बूशिया तथा रैटिकूलेट्स
75. "फीडिंग इंडिया " के संस्थापक वह भारतीय जिसे भुखमरी तथा कुपोषण उन्मूलन में उल्लेखनीय योगदान के लिए ब्रिटेन द्वारा "यंग लीडर पुरस्कार 2017" दिया गया?
#अंकित कवत्रा
76. भारतीय मूल के अमेरिकन नागरिक जिन्हे अमेरिकीस्वतंत्रता दिवस पर ग्रेट इमिंग्रेंट पुरस्कार 2017 दिया गया?
#शांतनु नारायण तथा विवेक मूर्ति
77. "मैत्री 2017" सैन्य अभ्यास किस देश के साथ चंबा (हिमाचलप्रदेश) में आयोजित किया गया?
#थाईलैंड
78. "अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस " मनाया गया?
#1जुलाई को
79. वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक में भारत का स्थान है?
#23वाँ
80. वह भारतीय कंपनी जिसने एशिया-अफ्रीका-य
ूरोप के लिए विश्व की सबसे लंबी केबल तार प्रणाली बिछाने का निर्णय लिया है?
#रिलांयस जियो
81. वह लेखिका जिसे "इंडियन आफ द ईयर 2017" से सम्मानित किया गया?
#प्रीति शिनॉय
82. "इट्स आल इन द प्लानेट्स" किसकी रचना है?
#प्रीति शिनाॅय
83 "स्वयं" तथा "स्वयंप्रभा" योजना का संबंध है?
#ई-शिक्षा से
84.भारत का वह शहर जिसे हाल में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर शहर में सम्मलित किया गया? #अहमदाबाद(गुजरात )
85 स्किल इंडिया मिशन का ब्रांड अंबेस्डर बनाया गया है?
#प्रियंका चोपड़ा को
86. छात्रों को वैज्ञानिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए केंद्रीय विद्यालय तथा सीएसआईआर का संयुक्त कार्यक्रम शुरू किया गया है?
#जिज्ञासा
87.हाल में चर्चित भैंसागाडी़ दौड़ "कम्बाला महोत्सव" का संबंध किस राज्य से है?
#कर्नाटक
88 . भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान स्थित है?
#पुणे
89.गणतंत्र दिवस 2018 के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है?
#आसियान देशों के सभी 10 राष्ट्राध्यक्षों को
90 भारत के 15वें महान्यायवादी (Attorney General) नियुक्त किये गयें हैं?
#के.के. वेणुगोपाल
91. भारतीय संविधान में महान्यायवादी की नियुक्ति का प्रावधान है?
#अनुच्छेद -76(1)
92.भारत में विवाह पंजीकरण को अनिवार्य करने का सुझाव दिया है?
#विधि आयोग (270वीं रिपोर्ट )
93. वह देश जहाँ हाल में तीन हजार लोगों ने एकसाथ योग करके विश्व रिकार्ड बनाया है?
#मलेशिया (क्वालालंपुर में )
📚 *Current Affairs* 📚
🌷 *टॉप - 50 करेंट अफेयर्स प्रश्न*🌷
1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारम्भ हुई
Ans *1 मई 2016*
2. स्टैंड अप इंडिया को मंजूरी दी गयी
Ans *6 जनवरी 2016*
3. प्रोजेक्ट सलामती शुरू किया
Ans *हरियाणा*
4. किसने जलभृत मानचित्रण प्रारम्भ किया
Ans *हरियाणा*
5. स्टार्ट अप इंडिया को लांच किया गया
Ans *16 जनवरी*
6. वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत का स्थान है
Ans *133*
7. वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत का स्थान 66 है प्रथम स्थान पर कौन सा देश है
Ans *स्विट्ज़रलैंड*
8. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी दी गयी
Ans *13 जनवरी 2016*
9. वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत का स्थान है
Ans *97*
10. असेम शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ
Ans *उलंबटोर*
11. सितंबर ऑक्टूबर माह में पूर्वी दक्षिण अमरीका किस तूफ़ान से प्रभावित हुआ
Ans *मैथ्यू*
12. खुले में शौच से मुक्त हुए राज्य हैं
Ans *गुजरात, आंध्रप्रदेश*
13. महिला उद्यमिता पार्क खोला गया
Ans *उत्तरखण्ड*
14. वर्तमान में राष्ट्रीय दलों की संख्या है
Ans *7*
15. सौर सुजला योजना प्रारम्भ हुई
Ans *छत्तीसगढ़*
16. 500 और 1000 के नोट अमान्य घोषित हुए
Ans *8 नवम्बर*
17. स्वच्छ सर्वेक्षण में यूपी का कौन सा ज़िला शामिल नही है
Ans *इटावा*
*नोट कुल 7 शामिल हैं*
18. स्मार्ट गंगा शहर योजना लांच की गयी
Ans *13 अगस्त*
19. 17 वां गुटनिरपेक्ष सम्मलेन प्रारम्भ हुआ
Ans *वेनेज्वेला*
20. जुलाई माह में ब्रिक्स युवा सम्मलेन आयोजित हुआ
Ans *गुवाहाटी*
21 .एनीमिया मुक्ति के लिए लालिमा अभियान चलाया
Ans *मध्य प्रदेश*
22. प्लास्टिक की कप और प्लेट पर प्रतिबंध लगाया
Ans *फ़्रांस*
23. छात्रों के उत्थान हेतु कौशल्या सेतु पहल शुरू की
Ans *महाराष्ट्र*
24. अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार सूचकांक में भारत का स्थान है
Ans *37*
25. वर्ल्ड मेडिकल एसोशियेशन के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं
Ans *केतन देसाई*
26. उत्तर प्रदेश में गांवों को स्मार्ट बनाने की योजना किस नाम से शुरू की जाएगी
Ans *आई स्पर्श*
27. अमरीका ने क्यूबा में अपना राजदूत नियुक्त किया
Ans *जेफ्री डेलारेंटिस*
28. विनिवेश विभाग का नया नाम है
Ans *दीपम*
29. भारत का पहला निकेल धातु संयंत्र प्रारम्भ हुआ
Ans *घाटशिला, झारखंड*
30. देश का सर्वाधिक कृषक अनुकूलन राज्य है
Ans *महाराष्ट्र
31. डूइंग बिजनेस इंडेक्स 2017 में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ
Ans *न्यूज़ीलैंड*
32. डूइंग बिजनेस इंडेक्स 2017 में भारत का स्थान है
Ans *130*
33. भारत का पहला जैव cng ईंधन संयंत्र प्रारम्भ हुआ
Ans *पुणे*
34. नासा का बैटरी चालित प्रायोगिक विमान है
Ans *एक्स 57*
35. वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम सूचकांक में भारत का स्थान है
Ans *133*
36. भ्रष्टाचार बोध सूचकांक में भारत की रैंक है
Ans *76*
37. फार्चून सूची में अरविन्द केजरीवाल को स्थान प्राप्त हुआ
Ans *42*
38. विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट में भारत का स्थान है
Ans *118*
39. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एड्स के खात्मे का समय निर्धारित किया है
Ans *2030*
40. ताईवान की महिला राष्ट्रपति निर्वाचित हुई हैं
Ans *साई इंग वेन*
41. सौर ऊर्जा में प्रथम स्थान है
Ans *चीन*
42. पवन ऊर्जा में प्रथम स्थान है
Ans *अमरीका*
43. विश्व के शीर्ष तेल उपभोक्ताओं में भारत का स्थान है
Ans *तीसरा*
44. किसने सर्वप्रथम GST को अभिपुष्ट किया
Ans *असम*
45. केंद्र सरकार के गांवों में शत प्रतिशत बिजली पहुँचाने का टारगेट तय किया है
Ans *1 मई 2018*
46. भारत का पूर्णतः पेपर रहित मंत्रालय बना
Ans *कोयला मंत्रालय*
47. किस राज्य ने लोक वित्तीयन प्रबंध प्रणाली लागू
की है
Ans *झारखण्ड*
48. सौनी परियोजना शुरू हुई
Ans *गुजरात*
49. उर्जित पटेल गवर्नर बने
Ans *24 वें*
50. वरिष्ठ नागरिकों की निम्नतम प्रतिशतता वाला राज्य है
Ans *अरुणाचल प्रदेश*
51. निदा (nida) तूफ़ान आया
Ans *चीन*
• निजी क्षेत्र की एचडीएफसी बैंक इस वर्ष भी देश का शीर्ष बना, एचडीएफसी बैंक रैकिंग के मामले में लगातार जितने साल से शीर्ष पर है- चार
• भारतीय डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) देश के सभी डाकघरों पर भुगतान बैंक की सुविधा प्रदान करेगा, देश मे जितने डाकघर हैं- 1.55 लाख
• जिस राज्य सरकार ने विधानसभा में विधेयक पास किया जिसके अनुसार सरकारी कर्मियों के लिए यह जरूरी होगा कि वे अपने माता-पिता और दिव्यांग भाई-बहनों की सही तरीके से देखभाल करें- असम
• सुजुकी मोटर कॉर्प ने निम्न में से जिस राज्य में 3,800 करोड़ रुपये का नया निवेश करने की घोषणा की- गुजरात
• केंद्र सरकार ने जितने अन्य रेल मार्गों पर बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा की- छः
• ‘सुशासन और सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं की प्रतिकृति’ पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन जि स राज्य में आरम्भ किया गया- गोवा
• राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिस प्रदेश के खिलाडि़यों ने 53 पदक जीतकर प्रदेश का नाम देश में सर्वोच्च किया- हिमाचल प्रदेश
• निम्न में से दिल्ली का जो स्थान कार्यालय हेतु किराये पर लेने के लिहाज से विश्व की दसवीं सबसे महंगी जगह है- कनॉट प्लेस
📚 *Current Affairs*📚
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*करेंट अफेयर्स साप्ताहिक*
⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇
• हाल ही में अमेरिका ने देश की वित्तीय प्रणाली में गड़बड़ करने के आरोप में इस देश की 11 कम्पनियों पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय लिया – ईरान
• फीफा द्वारा जारी ताज़ा रैंकिंग में भारतीय टीम को मिला स्थान – 107वां
• हिन्दी दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 14 सितम्बर
• ईरान ने हाल ही में जिस देश की युद्ध-प्रभावित बिजली ग्रिड की मरम्मत करने हेतु समझौता किया है- सीरिया
• बाल्ज़न पुरस्कार जीतने वाली भारतीय मूल की प्रोफेसर का नाम है- बीना अग्रवाल
• वैज्ञानिकों ने चंद्रमा की मिट्टी की सबसे ऊपरी सतह में मौजूद जिस तत्व का पहला नक्शा तैयार किया है- जल
• भारत और जिस देश ने 14 सितम्बर 2017 को सिंधु जल संधि के तकनीकी मुद्दों पर उच्चस्तरीय बातचीत शुरू की- पाकिस्तान
• जिस केन्द्रीय मंत्री ने ‘जेल प्रशासन में वर्दीधारी महिलाएं’ पर प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया- किरेन रिजिजू
• सेवाएं असन्तोषजनक पाए जाने पर मिजोरम में तैनात जिस आईपीएस ऑफिसर को केंद्र सरकार ने सेवा से हटा दिया- लिंगला विजय प्रसाद
• तमिलनाडु कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (1984) बैच की जिस महिला अधिकारी को महानिदेशक अधिग्रहण, रक्षा मंत्रालय नियुक्त किया गया- स्मिता नागराज
• केंद्र सरकार ने जेएनयू सहित सौ से ज्यादा संस्थानों का एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिया, इससे इन संस्थानों पर जो प्रतिबन्ध लागू होगा- विदेश से फंड नहीं ले सकेंगे
• पर्वतारोही जुड़वा बहने नुंग्शी-ताशी को पर्वतारोहण का साजो-सामान बनाने वाली अमेरिकन कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया, कंपनी का जो नाम है- माउंटेन हार्डवियर
• जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा के दौरान किये गये समझौतों की संख्या – 15
• वह स्थान जहां भारत के 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा – गोवा
• केंद्र सरकार द्वारा ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को सफल बनाने के लिए ‘स्वच्छता ही सेवा’ नामक देशव्यापी अभियान इस स्थान से आरंभ किया गया – कानपुर देहात
• भारत का वह स्थान जहां जापान के प्रधानमंत्री शिजो आबे ने बुलेट ट्रेन के निर्माण की नींव रखी – अहमदाबाद
• वह भारतीय जिन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई एनबीएल टीम में चुना गया है – अमृतपाल सिंह
• ऋषभ शाह ने श्रीलंका में समाप्त हुई दूसरी पश्चिम एशिया युवा शतरंज चैम्पियनशिप के अंडर-14 रैपिड और ब्लिट्ज प्रारूप में जितने कांस्य पदक जीते- दो
• भारत और जिस देश के बीच रेशम कीट और रेशम उद्योग के क्षेत्र में सहयोग आधारित अनुसंधान के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए- जापान
• राजनाथ सिंह ने हाल ही में जिस राज्य में शांति हेतु '5 सी' का फार्मूला सुझाया है- जम्मू और कश्मीर
• जिस राज्य में 12वां भारत-जापान वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ- गुजरात
• केंद्र सरकार ने डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी पर जितने रुपए का सिक्का स्मारक के तौर पर जारी करने की घोषणा की- 100 रुपए और 5 रुपए का सिक्का
• जो महिला सिंगापुर की पहली राष्ट्रपति बन गईं, जो पूर्व में संसद की अध्यक्ष भी रही- हलीमा याकूब
• बॉलीवुड फेस्टिवल नार्वे-2017 की शुरुआत फिल्म ‘इंदु सरकार’ से की गई, इंदु सरकार फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक है- मधुर भंडारकर
• 1984 बैच के जिस भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में अपर सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया- निखिलेश झा
• जिस राज्य सरकार ने राज्य में तीसरी और चौथी श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती में इंटरव्यू समाप्त कर दिया- हरियाणा
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने संसद में उपादान भुगतान (संशोधन) विधेयक, 2017 को प्रस्तुत करने की मंजूरी प्रदान कर दी है. इसका उद्देश्य है- सेवानिवृति के बाद कामगारों की सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना
• भारत सरकार द्वारा रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए आरंभ किये गये अभियान का नाम है – ऑपरेशन इंसानियत
• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में स्कूल वैन और बसों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक प्रस्ताव की सिफारिश की गयी है – दिल्ली
• भारतीय भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा मोबाइल फोन पर डाउनलोड किये गये इस सरकारी दस्तावेज को पहचान पत्र का दर्जा दिए जाने की घोषणा की गयी – आधार कार्ड
• भारत और बेलारूस ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने हेतु जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए-10
• चीन का पहला कार्गो अंतरिक्षयान जिसने कक्षा में स्थापित अंतरिक्ष प्रयोगशाला तिआनगोंग-2 के साथ स्वचालित त्वरित डॉकिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है - तिआनझोऊ-1
• अमेरिका में समलैंगिक अधिकारों की आवाज़ उठाने वाली वह कार्यकर्ता जिनका हाल ही में न्यूयॉर्क में निधन हो गया – एडिथ विंडसर
• वह स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जिसने बिना होम बटन वाले फोन को लॉन्च किया – एप्पल
• हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत तलाक से पहले दोनों पक्षों को समझौते के एक अवसर के रूप में दिए गये छह महीने के समय को संविधान में दिया गया नाम कूलिंग पीरियड
• भारतीय मूल के वह व्यक्ति जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मुख्य उप प्रेस सचिव नियुक्त किया गया – राज शाह
• जिस प्रदेश के स्कूलों में उपस्थिति दर्ज करते समय बच्चों को यस सर/मैडम के बजाय 'जय हिंद' बोलने के आदेश किए गए- मध्य प्रदेश
• दूसरे राज्यय स्टाकर्ट-अप सम्मेमलन का शुभारम्भ किया गया, यह जिस शहर में आयोजित किया गया- नई दिल्लीा
• तमिलनाडु कैडर के जिस भारतीय प्रशासनिक सेवा (1984) के अधिकारी को संघलोक सेवा आयोग का सचिव नियुक्त किया गया- टी.जैकब
• केंद्र ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) 5 प्रतिशत कर दिया. इसमे जितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी- एक प्रतिशत
• जिस भारतीय इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने रुपे डेबिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की- पेटीएम पेमेंट बैंक
• भारत और जिस देश के बीच 11 सितम्बर 2017 को चार ऐतिहासिक समझौते हुए- अफगानिस्तान
• रूस और चीन ने हाल ही में जिस देश के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र वोट के प्रति सहमति प्रदर्शित की है- उत्तर कोरिया
• भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जिसे देने का फैसला किया है- प्रकाश पादुकोण
• सितम्बर 2017 में रिलीज हुई टेनिस रैंकिंग में जिसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ- राफेल नडाल
• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा हाल ही में उत्तर कोरिया को भेजे जाने वाले कोयला, लीड और सीफ़ूड पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की गयी – संयुक्त राष्ट्र
• हॉकी इंडिया द्वारा जूनियर पुरुष राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए इतने सदस्यों के कोर ग्रुप की घोषणा की – 37
• पाकिस्तान और जिस देश ने सीपीईसी के साथ आतंकवाद रोधी सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गया है- चीन
• एडीबी ने पावर ट्रांसमिशन बढ़ाने हेतु जिस देश को 152 मिलियन डॉलर प्रदान किये हैं- नेपाल
• मास्को शाटगन विश्व चैंपियनशिप में भारत जिस स्थान पर रहा- पांचवें
• भारतीय एथलीट प्रियंका पवार पर डोप टेस्ट में असफल होने के कारण जितने साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है - आठ साल
• हाल ही में भारत और अफगानिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए जितने अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए- चार
• भारत में जिकिस हाइ स्पीड प्रोजेक्ट को पूरा करने हेतु जापान रेलवे ने संजीव सिन्हा को टोक्यो में सलाहकार नियुक्त किया- अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन
• जिस संस्था ने ऑटो डीलर नेटवर्क के माध्यम से वाहन बीमा पॉलिसी बेचने की अनुमति प्रदान की- इरडा
• पंडित दीनदयान उपाध्यारय शताब्दीम समारोह और विवेकानंद के शिकागो संबोधन के अवसर पर प्रधानमन्त्री ने छात्रों को सम्बोतधित किया, शिकागो संबोधन जब हुआ - 125 वर्ष पूर्व
• पूर्वोत्ततर क्षेत्र विकास मंत्रालय के दो दिवसीय ‘नॉर्थ ईस्टज कॉलिंग’ महोत्स व का कल समापन हुआ, यह महोत्सतव जहाँ आयोजित किया गया- नई दिल्ली
• पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में संघ का हाथ बताने पर बीजेपी ने जिस लेखक पत्रकार को कानूनी नोटिस भेजा है- रामचंद्र गुहा
• वह देश जिसने रोहिंग्या मुसलमानों को शरण देने के लिए नये शिविर के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराये जाने पर सहमति दर्ज की – बांग्लादेश
• वह राज्य जिसने हाल ही में छत्तीसगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री कप जीता – महाराष्ट्र
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निम्नलिखित में से इस मंत्री को आर्थिक मामलों के मंत्रिमंडल समिति के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया – पीयूष गोयल
• वह खिलाड़ी जिसने हाल ही में वर्ष 2017 का यूएस ओपन पुरुष एकल ख़िताब जीता – राफेल नडाल
• भारत ने राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2017 में जितने पदक जीते हैं- 37
• उपराष्ट्रपति ने जिस शहर में भारत की पहली ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी की आधारशिला रखी है- राँची
• जिन्होंने यूएस ओपन महिला एकल खिताब 2017 जीता है- स्लोन स्टीफंस
• जिस देश की मदद से पाकिस्तान में 5वां न्यूक्लियर पावर प्लांट शुरू हुआ है- चीन
• केंद्र सरकार ने जल संकट से निपटने हेतु जिस राज्य को 60000 करोड़ रुपये देने का घोषणा किया है- महाराष्ट्र
• स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के प्रभाव के आकलन हेतु केंद्र सरकार ने प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की, प्रतियोगिता में सरकार ने जितने लाख रूपये के पुरस्कार की घोषणा की- 50 लाख
• रक्षा मंत्री निर्मल सीता रमन ने ‘नाविका सागर परिक्रमा’ के तहत आईएनएसवी तरणी को झंडी दिखाकर रवाना किया, नाविका सागर परिक्रमा की विशेषता है- इसमें सभी महिला क्रू हैं
• हरेंद्र सिंह को भारतीय वरिष्ठ महिला हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया है. उन्हें जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया- द्रोणाचार्य पुरस्कार
• भारत ने दूसरी अंडर-16 दक्षिण एशियाई बास्केटबॉल चैंपियनशिप जीत ली. यह प्रतियोगिता जहाँ आयोजित की गई- काठमांडु
• जिस राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की किसी भी तरह की हड़ताल पर अगले छह महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया- हरियाणा
• फ्लोरिडा में हाल ही में आये इस चक्रवाती तूफ़ान से तीन लोगों की मौत हो गयी और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ – इरमा
• अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सूची जारी कर इतने बाबाओं को फर्जी बताया है – चौदह
• केंद्र सरकार द्वारा विदेशी व्यापार संबंधी मुद्दों के प्रभावी समाधान हेतु आरंभ की गयी ऑनलाइन सुविधा – contact@DGFT
• डीआरडीओ द्वारा विकसित टैंक रोधी मिसाइल जिसका हाल ही में राजस्थान में सफल परीक्षण किया गया – नाग
📚 *Current Affairs*📚
0 comments:
Post a Comment