पोलो का इतिहास
आमतौर पर यह माना जाता है की पोलो का जन्म फारस में हुआ था लेकिन इतिहासकारो का एक धुरा यह मानता है की पोलो का जन्म भारत के ‘मणिपुर’ में हुआ था |
खेल के मैदान की माप
· ➤ मैदान की लम्बाई चौड़ाई 300 × 150 गज (Boarded मैदान की )
· ➤ मैदान की लम्बाई चौड़ाई 300 × 200 गज ( Un-boarded मैदान की )
· ➤गोलों के बीच का फासला 250 गज
· ➤गोल पोस्ट के बीच की चौड़ाई 8 होती है |
खिलाड़ियों की संख्या
➤पोलो खेल में दो टीम होती है और प्रत्येक टीम में घोड़ों पर सवार 4 – 4 खिलाड़ी होते है |
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
· ➤ पोलो के खेल के मैदान को फील्ड कहा जाता है
· ➤अन्तर्राष्ट्रीय पोलो संघ की स्थापना 1938 ई. में हुई |
· ➤अन्तर्राष्ट्रीय पोलो संघ का मुख्यालय ब्रवर्ली हिल्स में है |
पोलो से जुड़ें महत्वपूर्ण ट्रॉफी
· ➤क्वींस ट्रॉफी
· ➤ एजरा ट्रॉफी
· ➤ राधामोहन कप
· ➤ पृथ्वीपाल सिंह कप
· ➤रौलेक्स स्वर्ण कप
· ➤क्लासिक कप
· ➤ अर्जेंटीना ट्रॉफी
आप चाहे तो इस वीडियो में बताई गई ट्रिक से आप चुटकी बजाते ही पोलो से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण ट्रॉफी /कप आसानी से याद रख पाएंगे, इस विडिओ में मैंने आपको पोलो की ट्रॉफी / कप की trick के साथ-साथ एग्जामिनेशन में पूछे गए प्रश्न भी बताये है |
पोलो से जुड़ें महत्वपूर्ण शब्दावली
· ➤गोल
· ➤फ्री हिट सेफ्टी एरिया
· ➤एंगल शोर्ट
· ➤पोलो बोर्ड
· ➤हुक
· ➤ हेल्मेट
पोलो से जुड़ें महत्वपूर्ण ख़िलाड़ी
· ➤रूपी ब्रैड
· ➤ समीर सुहाग
· ➤भवानी सिंह
· ➤ मनुपाल गोदरा
Nice article sir
ReplyDeletegkforall.cf is best
ReplyDelete