पर्यावरण अध्ययन से सम्बंधित कुछ एक कथनीय महत्वपूर्ण प्रश्न--
1. पर्यावरण ( Environment) क्या है?— हमारे चारों ओर का वातावरण, जो कि हमें व अन्य जीवधारियों को प्रभावित करता है
2. भारत में सबसे अधिक वन किस प्रदेश में हैं?— मध्य प्रदेश
3. पौधे अपनी खाध निर्माण प्रक्रिया में कार्बन डाइऑक्साइड ( CO2 ) गैस वायुमण्डल से लेते हैं और बदले में जीवधारियों को सांस लेने के लिए………..मुक्त करते हैं।— ऑक्सीजन
4. कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड द्वारा कौनसा प्रदूषण होगा?— वायु प्रदूषण
5. बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड परीक्षा किस प्रदूषण को मापने के लिए की जाती है?— जल प्रदूषण
6. परॉक्सीएसेटिल नाइट्रेट (PAN) क्या है?— वायु प्रदूषक
7. राष्ट्रीय पर्यावरण अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?— नागपुर ( महाराष्ट्र )
8. वायुमण्डल में ओजोन परत हमारी रक्षा किन किरणों से करती है?— पराबैंगनी किरणों से
9. वायुमण्डल में कौन-सी गैस सर्वाधिक पायी जाती है?— नाइट्रोजन
10. आकाश नीला किसके कारण दिखाई देता है?— प्रकीर्णन के कारण
11. विश्व पर्यावरण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?— 5 जून
12. ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ के कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ता है या घटता है?— बढ़ जाता है
13. ‘पर्यावरण का दुश्मन’ किस वृक्ष को कहा जाता है?— यूकेलिप्टस ( सफेदा )
14. ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है?— ग्रीन हाउस प्रभाव में सूर्य की किरणें पृथ्वी पर आ तो जाती है, लेकिन कार्बन डाइऑक्साइड गैस के घेरे के कारण वापस नहीं जा पाती है
15. राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन होना अनिवार्य है?— 33 प्रतिशत
16. ‘ग्रीन’ पीस क्या है?— पर्यावरण योजना
17. चिपको आन्दोलन के पीछे मुख्य उददेश्य क्या है?— वनों की सुरक्षा
18. भारत सरकार द्वारा केन्द्र में ‘पर्यावरण विभाग’ की स्थापना किस वर्ष की गई?— 1980 में
19. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP) का मुख्यालय कहाँ है?— नैरोबी ( केन्या )
20. फोटो कॉपी मशीन में कौन-सी गैस उत्पादित होती हैं?— ओजोन
21. विश्व वन्य जीव कोष द्वारा प्रतीक के रूप में किस पशु को लिया गया है?— पांडा
22. भारत का कौनसा राज्य ‘टाइगर राज्य’ के रूप में जाना जाता है?— मध्य प्रदेश
23. वन महोत्सव किसने प्रारम्भ किया था?— के. एम. मुंशी
24. विश्व वन्यजीव संरक्षण कोष कहाँ पर स्थित हैं?— सिवटजरलैण्ड
25. सबसे प्राचीन काल से उगाया जाने वाला फल वृक्ष कौन-सा है?— खजूर
26. सफोकेशन क्या है?— ऑक्सीजन की कमी का जीवों पर प्रभाव
27. जलवायु परिवर्तन में किन गैसों की मुख्य भूमिका होती है?— ग्रीन हाउस गैस
28. सर्वाधिक ओजोन क्षयकारी गैस कौन-सी है?— CFC ( क्लोरोफ्लोरोकार्बन )
29. ‘क्लोरोफ्लोरोकार्बन’ किन गैसों का संयुक्तरूप है?— क्लोरीन, क्लोरीन एवं कार्बन (CFC)
30. भूतल पर CFC का प्रयोग कहां होता है?— स्प्रेकैन डिस्पेन्सर, वातानुकूलकों, रेफ्रिजरेटरों, हेयर स्प्रे, शेविंग क्रीम, विविध सौन्दर्य प्रसाधनों आदि में
31. ग्रीन हाउस प्रभाव का प्रत्यक्ष परिणाम क्या होगा?— ग्लेशियर पिघलने लगेंगे
32. भारत में ‘वृक्षों का आदमी’ किसे कहा जाता हैं?— सुन्दरलाल बहुगुणा
33. सर्वाधिक जैवविविधता कहाँ पायी जाती है?— ट्रॉपिकल रेन फॉरेस्ट
34. बायोटेक्नोलॉजी पार्क कहाँ पर स्थित है?— लखनऊ
35. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?— 22 अप्रैल
36. भविष्य का ईंधन किसे कहा जाता है?— हाइड्रोजन
37. पर्यावरण का रक्षा कवच किसे कहा जाता है?— ओजोन परत
38. रेड डाटा बुक का सम्बन्ध किससे हैं?— विलुपित के संकट से ग्रस्त जीवों से
39. विश्व का सबसे प्रदूषित नगर कौन-सा है?— मैकिसको सिटी
40. एन्वायरॉनमेंट एजुकेशन फॉर किडस यूएसए में कहाँ पर स्थित है?— विस्कॉसिन
41. CNG की फुल फार्म क्या है?— कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस
42. ध्वनि प्रदूषण कितने डेसीबल से माना जाता है?— 65 डेसीबल
43. जल प्रदूषण को मापने के लिए कौन-सा परीक्षण किया जाता है?— बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड
44. ताजमहल के पीले पड़ने तथा उसके क्षरण होने के मुख्य कारण क्या है?— अम्लीय वर्षा
45. मानव द्वारा निर्मित उपग्रह कहाँ स्थापित होते हैं?— ब्राह्म वायुमण्डल में
46. देश का पारिस्थितिकी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र कहां स्थित है?— बंगलौर ( कर्नाटक )
47. भारत का पर्यावरण शिक्षा केन्द्र कहाँ स्थित है?— अहमदाबाद ( गुजरात )
48. इंदिरा गांधी वानिकी अकादमी कहाँ स्थित है?— देहरादून
49. विश्व वानिकी दिवस कब मनाया जाता है?— 21 मार्च
50. भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है?— देहरादून में
51. भारतीय वन प्रबंध संस्थान कहाँ है?— भोपाल मे
..............विपिन प्रताप वर्मा (एम.ए., बी.एड.)
वायुमंडल(Atmosphere) की संरचना:-
वायुमंडल की परते/वायुमंडल(Atmosphere) परत:-
(A) क्षोभमण्डल
क्षोभमण्डल (troposphere)-यह वायुमंडल का सबसे निचला हिस्सा है। इसकी ऊँचाई धरातल से 12 किमी. तक है। इस मण्डल में जलवाष्प एवं धूल कणों कीअत्याधिकमात्रा के विद्यमान रहने के कारण वायुमण्डल के गर्म एवं शीतल होने की विकिरण, संचालन तथा संवाहन की क्रियाएँ सम्पन्न होती हैं।
(B) समताप मण्डल
समताप मण्डल (Stratosphere)क्षोभ सीमा के ऊपर औसत 50 किमी. की ऊँचाई पर समतापमण्डल का विस्तार पाया जाता है।इस मण्डल में 20 से 35 किमी. के बीच ओजोन परत की सघनता काफी अधिक है, इसलिए इस क्षेत्र को ओजोन मंडल भी कहाजाता है।
वायुमंडल परत,समताप मण्डल (Stratosphere),ओजोन मंडल
(c) मध्य मण्डल
मध्य मण्डल (Mesophere) -समताप मण्डल के ऊपर सामान्यत: 50 से 80 किमी. की ऊँचाई वाला वायुमण्डलीय भाग मध्य मण्डल के नाम से जाना जाता है। इस मण्डल में ऊँचाईके साथ तापमान का ह्रस होता है। यहाँ तापमान -100शष्ट हो जाता है।
(D)तापमण्डल
तापमण्डल(Thermosphere) -धरातल से 80 किमी. की ऊँचाई से लेकर 640 किमी. तक तापमण्डल का विस्तार है। इस मण्डल में ऊँचाई के साथ तापमान में वृद्धि होती है और इसकी सबसे ऊपरी सीमा पर 1700शष्ट तापमान अनुमानित है।
(E)बाह्यमण्डल
बाह्यमण्डल (Exosphere)-वायुमंडल मेंपृथ्वी के धरातल से 640 किमी. के ऊपर बाह्यïमण्डल का विस्तार मिलता है। इसे वायुमण्डल(Atmosphere) का सीमांत क्षेत्र कहाजाता है। इस मण्डल की वायु अत्यंत विरल होती है।ह
वायुमंडल संगठन / वायुमंडल का संघटन:-
गैस प्रतिशत आयतन
नाइट्रोजन 78.09
ऑक्सीजन 20.95
आर्गन 0.93
कार्बन डाइआक्साइड 0.03
नियोन 0.0018
हाइड्रोजन 0.001
हीलियम 0.000524
क्रिप्टन 0.0001
ज़ेनान 0.000008
ओज़ोन 0.000001
पृथ्वी का वायुमंडल(Atmosphere) संबंधित प्रश्न और उत्तर
यहाँ अच्छी वायुमंडल प्रश्नोत्तरी की सूची हैं।
1. वायुमंडल(Atmosphere) किसे कहते हैं ?
धरती के चारों ओर मौजूद गैसीय आवरण को वायुमंडल कहते हैं । वायुमंडल कई तरह के गैसों का मिश्रण है । गैसे के अलावे वायुमंडल में जलवाष्प तथा धूल-कण भी मौजूद हैं ।
.
2. वायुमंडल(Atmosphere) में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन है ?
78.07 प्रतिशत
.
3. वायुमंडल(Atmosphere) में कितना ऑर्गन है ?
0.93 प्रतिशत
.
4. वायुमंडल(Atmosphere) में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा कितनी है ?
0.03 प्रतिशत
.
5. वायुमंडल(Atmosphere) की सबसे महत्वपूर्ण गैस कौन-सी है ?
कार्बन डाई ऑक्साइड
6. ऑक्सीजन गैस वायुमंडल(Atmosphere) में कितने किलोमीटर तक फैली है ?
64 किलोमीटर
7. किस गैस को जीवनदायिनी मानते हैं ?
ऑक्सीजन
8. वायुमंडल(Atmosphere) में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ?
20.99 प्रतिशत
9. कौन-सी गैस के अभाव में हम ईंधन नहीं जला सकते ?
ऑक्सीजन
10. वायुमंडल(Atmosphere) में सबसे कम मात्रा में पाई जाने वाली गैस क्या है ?
ओजोन
11. सूर्य के पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करने वाली गैस का क्या नाम है ?
ओजोन
12. किन गैसों की वजह से ओजन की परत को क्षति पहुंच रही है ?
नाइट्रोजन ऑक्साइड और क्लोरोफ्लोरो कार्बन
13. वायुमंडल(Atmosphere) की सबसे नीचली परत का क्या नाम है ?
क्षोभमंडल
14. ऋतु तथा मौसम संबधी घटनाएं किस मंडल में होती हैं ?
क्षोभमंडल
15. क्षोभमंडल को और किस नाम से जाना जाता है ?
संवहनमंडल
16. वायुमंडल(Atmosphere) में क्षोभमंडल की सीमा खत्म होने बाद किस परत की सीमा शुरू होती है ?
समतापमंडल
17. मर्दर ऑफ पर्ल क्लाउड (मूलाभ मेघ) किसे कहते हैं ?
समतापमंडल में कभी-कभी विशेष प्रकार के मेघों का निर्माण होता है जिन्हें मूलाभ मेघ (मर्दर ऑफ पर्ल क्लाउड) कहते हैं ।
18. पृथ्वी का सुरक्षा कवच किसे कहते हैं ?
ओजोनमंडल
19. टेलीफोन, रेडियो, टेलीविजन और रडार के लिए वायुमंडल की कौन-सी परत जिम्मेदार है ?
आयन मंडल
20. सूर्यातप क्या है ?
सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने वाली सौर विकिरण ऊर्जा को सूर्यातप कहते हैं । यह ऊर्जा लघु तरंगदैर्ध्य (SHORT WAVELENGTH) के रुप में सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचती है ।
📗📙📗📙📗GK POINT📙📗
#विश्व की सबसे बड़ी गेहूँ मंडी कहाँ स्थित है?
*विनिपेग (कनाडा) में*
किस देश को “कहवा का पात्र” कहा जाता है?
*ब्राजील को*
कौन सा देश मांस का सबसे अधिक निर्यात करता है?
*अर्जेंटीना*
किस देश में शैम्पेन का सबसे अधिक उत्पादन होता है?
*फ्रांस में*
मछली पकड़ने में कौन सा देश अग्रणी है?
*जापान*
सबसे अधिक प्राकृतिक रबर का उत्पादन किस देश में होता है?
*थाईलैंड में*
चाय का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन सा है?
*श्रीलंका*
किस देश को “अन्न का भंडार” या “रोटी की डलिया” कहा जाता है?
*यूक्रेन को*
अंगूर तथा जैतून का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश कौन सा है?
*इटली*
कागज का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश कौन सा है?
*कनाडा*
सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन किस देश में होता है?
*अमेरिका में*
चाँदी का सबसे अधिक उत्खनन किस देश में होता है?
*मैक्सिको में*
ऊन का सर्वाधिक निर्यात करने वाला देश कौन सा है?
*ऑस्ट्रेलिया*
हीरे के व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र कहाँ है?
*एंटवर्थ (बेल्जियम)*
दूध का सर्वाधिक उत्पादन विश्व के किस देश में होता है?
*भारत में*
आम का सबसे अधिक उत्पादन किस देश में होता है?
*भारत में*
चावल का सबसे अधिक उत्पादन किस देश में होता है?
*चीन में*
किस देश में स्वर्ण का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
*चीन में*
केले का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*भारत*
जौ (Barley) का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*रूस*
प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*चीन*
आलू का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*चीन*
टमाटर का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*चीन*
अदरक का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*भारत*
अंगूर का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*चीन*
पपीता का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*भारत*
कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*ब्राजील*
बादाम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*सं.रा. अमेरिका*
पटसन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*भारत*
ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*चीन*
रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*चीन*
जलाऊ लकड़ी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*INDIA*
1. पर्यावरण ( Environment) क्या है?— हमारे चारों ओर का वातावरण, जो कि हमें व अन्य जीवधारियों को प्रभावित करता है
2. भारत में सबसे अधिक वन किस प्रदेश में हैं?— मध्य प्रदेश
3. पौधे अपनी खाध निर्माण प्रक्रिया में कार्बन डाइऑक्साइड ( CO2 ) गैस वायुमण्डल से लेते हैं और बदले में जीवधारियों को सांस लेने के लिए………..मुक्त करते हैं।— ऑक्सीजन
4. कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड द्वारा कौनसा प्रदूषण होगा?— वायु प्रदूषण
5. बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड परीक्षा किस प्रदूषण को मापने के लिए की जाती है?— जल प्रदूषण
6. परॉक्सीएसेटिल नाइट्रेट (PAN) क्या है?— वायु प्रदूषक
7. राष्ट्रीय पर्यावरण अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?— नागपुर ( महाराष्ट्र )
8. वायुमण्डल में ओजोन परत हमारी रक्षा किन किरणों से करती है?— पराबैंगनी किरणों से
9. वायुमण्डल में कौन-सी गैस सर्वाधिक पायी जाती है?— नाइट्रोजन
10. आकाश नीला किसके कारण दिखाई देता है?— प्रकीर्णन के कारण
11. विश्व पर्यावरण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?— 5 जून
12. ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ के कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ता है या घटता है?— बढ़ जाता है
13. ‘पर्यावरण का दुश्मन’ किस वृक्ष को कहा जाता है?— यूकेलिप्टस ( सफेदा )
14. ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है?— ग्रीन हाउस प्रभाव में सूर्य की किरणें पृथ्वी पर आ तो जाती है, लेकिन कार्बन डाइऑक्साइड गैस के घेरे के कारण वापस नहीं जा पाती है
15. राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन होना अनिवार्य है?— 33 प्रतिशत
16. ‘ग्रीन’ पीस क्या है?— पर्यावरण योजना
17. चिपको आन्दोलन के पीछे मुख्य उददेश्य क्या है?— वनों की सुरक्षा
18. भारत सरकार द्वारा केन्द्र में ‘पर्यावरण विभाग’ की स्थापना किस वर्ष की गई?— 1980 में
19. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP) का मुख्यालय कहाँ है?— नैरोबी ( केन्या )
20. फोटो कॉपी मशीन में कौन-सी गैस उत्पादित होती हैं?— ओजोन
21. विश्व वन्य जीव कोष द्वारा प्रतीक के रूप में किस पशु को लिया गया है?— पांडा
22. भारत का कौनसा राज्य ‘टाइगर राज्य’ के रूप में जाना जाता है?— मध्य प्रदेश
23. वन महोत्सव किसने प्रारम्भ किया था?— के. एम. मुंशी
24. विश्व वन्यजीव संरक्षण कोष कहाँ पर स्थित हैं?— सिवटजरलैण्ड
25. सबसे प्राचीन काल से उगाया जाने वाला फल वृक्ष कौन-सा है?— खजूर
26. सफोकेशन क्या है?— ऑक्सीजन की कमी का जीवों पर प्रभाव
27. जलवायु परिवर्तन में किन गैसों की मुख्य भूमिका होती है?— ग्रीन हाउस गैस
28. सर्वाधिक ओजोन क्षयकारी गैस कौन-सी है?— CFC ( क्लोरोफ्लोरोकार्बन )
29. ‘क्लोरोफ्लोरोकार्बन’ किन गैसों का संयुक्तरूप है?— क्लोरीन, क्लोरीन एवं कार्बन (CFC)
30. भूतल पर CFC का प्रयोग कहां होता है?— स्प्रेकैन डिस्पेन्सर, वातानुकूलकों, रेफ्रिजरेटरों, हेयर स्प्रे, शेविंग क्रीम, विविध सौन्दर्य प्रसाधनों आदि में
31. ग्रीन हाउस प्रभाव का प्रत्यक्ष परिणाम क्या होगा?— ग्लेशियर पिघलने लगेंगे
32. भारत में ‘वृक्षों का आदमी’ किसे कहा जाता हैं?— सुन्दरलाल बहुगुणा
33. सर्वाधिक जैवविविधता कहाँ पायी जाती है?— ट्रॉपिकल रेन फॉरेस्ट
34. बायोटेक्नोलॉजी पार्क कहाँ पर स्थित है?— लखनऊ
35. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?— 22 अप्रैल
36. भविष्य का ईंधन किसे कहा जाता है?— हाइड्रोजन
37. पर्यावरण का रक्षा कवच किसे कहा जाता है?— ओजोन परत
38. रेड डाटा बुक का सम्बन्ध किससे हैं?— विलुपित के संकट से ग्रस्त जीवों से
39. विश्व का सबसे प्रदूषित नगर कौन-सा है?— मैकिसको सिटी
40. एन्वायरॉनमेंट एजुकेशन फॉर किडस यूएसए में कहाँ पर स्थित है?— विस्कॉसिन
41. CNG की फुल फार्म क्या है?— कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस
42. ध्वनि प्रदूषण कितने डेसीबल से माना जाता है?— 65 डेसीबल
43. जल प्रदूषण को मापने के लिए कौन-सा परीक्षण किया जाता है?— बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड
44. ताजमहल के पीले पड़ने तथा उसके क्षरण होने के मुख्य कारण क्या है?— अम्लीय वर्षा
45. मानव द्वारा निर्मित उपग्रह कहाँ स्थापित होते हैं?— ब्राह्म वायुमण्डल में
46. देश का पारिस्थितिकी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र कहां स्थित है?— बंगलौर ( कर्नाटक )
47. भारत का पर्यावरण शिक्षा केन्द्र कहाँ स्थित है?— अहमदाबाद ( गुजरात )
48. इंदिरा गांधी वानिकी अकादमी कहाँ स्थित है?— देहरादून
49. विश्व वानिकी दिवस कब मनाया जाता है?— 21 मार्च
50. भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है?— देहरादून में
51. भारतीय वन प्रबंध संस्थान कहाँ है?— भोपाल मे
..............विपिन प्रताप वर्मा (एम.ए., बी.एड.)
वायुमंडल(Atmosphere) की संरचना:-
वायुमंडल की परते/वायुमंडल(Atmosphere) परत:-
(A) क्षोभमण्डल
क्षोभमण्डल (troposphere)-यह वायुमंडल का सबसे निचला हिस्सा है। इसकी ऊँचाई धरातल से 12 किमी. तक है। इस मण्डल में जलवाष्प एवं धूल कणों कीअत्याधिकमात्रा के विद्यमान रहने के कारण वायुमण्डल के गर्म एवं शीतल होने की विकिरण, संचालन तथा संवाहन की क्रियाएँ सम्पन्न होती हैं।
(B) समताप मण्डल
समताप मण्डल (Stratosphere)क्षोभ सीमा के ऊपर औसत 50 किमी. की ऊँचाई पर समतापमण्डल का विस्तार पाया जाता है।इस मण्डल में 20 से 35 किमी. के बीच ओजोन परत की सघनता काफी अधिक है, इसलिए इस क्षेत्र को ओजोन मंडल भी कहाजाता है।
वायुमंडल परत,समताप मण्डल (Stratosphere),ओजोन मंडल
(c) मध्य मण्डल
मध्य मण्डल (Mesophere) -समताप मण्डल के ऊपर सामान्यत: 50 से 80 किमी. की ऊँचाई वाला वायुमण्डलीय भाग मध्य मण्डल के नाम से जाना जाता है। इस मण्डल में ऊँचाईके साथ तापमान का ह्रस होता है। यहाँ तापमान -100शष्ट हो जाता है।
(D)तापमण्डल
तापमण्डल(Thermosphere) -धरातल से 80 किमी. की ऊँचाई से लेकर 640 किमी. तक तापमण्डल का विस्तार है। इस मण्डल में ऊँचाई के साथ तापमान में वृद्धि होती है और इसकी सबसे ऊपरी सीमा पर 1700शष्ट तापमान अनुमानित है।
(E)बाह्यमण्डल
बाह्यमण्डल (Exosphere)-वायुमंडल मेंपृथ्वी के धरातल से 640 किमी. के ऊपर बाह्यïमण्डल का विस्तार मिलता है। इसे वायुमण्डल(Atmosphere) का सीमांत क्षेत्र कहाजाता है। इस मण्डल की वायु अत्यंत विरल होती है।ह
वायुमंडल संगठन / वायुमंडल का संघटन:-
गैस प्रतिशत आयतन
नाइट्रोजन 78.09
ऑक्सीजन 20.95
आर्गन 0.93
कार्बन डाइआक्साइड 0.03
नियोन 0.0018
हाइड्रोजन 0.001
हीलियम 0.000524
क्रिप्टन 0.0001
ज़ेनान 0.000008
ओज़ोन 0.000001
पृथ्वी का वायुमंडल(Atmosphere) संबंधित प्रश्न और उत्तर
यहाँ अच्छी वायुमंडल प्रश्नोत्तरी की सूची हैं।
1. वायुमंडल(Atmosphere) किसे कहते हैं ?
धरती के चारों ओर मौजूद गैसीय आवरण को वायुमंडल कहते हैं । वायुमंडल कई तरह के गैसों का मिश्रण है । गैसे के अलावे वायुमंडल में जलवाष्प तथा धूल-कण भी मौजूद हैं ।
.
2. वायुमंडल(Atmosphere) में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन है ?
78.07 प्रतिशत
.
3. वायुमंडल(Atmosphere) में कितना ऑर्गन है ?
0.93 प्रतिशत
.
4. वायुमंडल(Atmosphere) में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा कितनी है ?
0.03 प्रतिशत
.
5. वायुमंडल(Atmosphere) की सबसे महत्वपूर्ण गैस कौन-सी है ?
कार्बन डाई ऑक्साइड
6. ऑक्सीजन गैस वायुमंडल(Atmosphere) में कितने किलोमीटर तक फैली है ?
64 किलोमीटर
7. किस गैस को जीवनदायिनी मानते हैं ?
ऑक्सीजन
8. वायुमंडल(Atmosphere) में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ?
20.99 प्रतिशत
9. कौन-सी गैस के अभाव में हम ईंधन नहीं जला सकते ?
ऑक्सीजन
10. वायुमंडल(Atmosphere) में सबसे कम मात्रा में पाई जाने वाली गैस क्या है ?
ओजोन
11. सूर्य के पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करने वाली गैस का क्या नाम है ?
ओजोन
12. किन गैसों की वजह से ओजन की परत को क्षति पहुंच रही है ?
नाइट्रोजन ऑक्साइड और क्लोरोफ्लोरो कार्बन
13. वायुमंडल(Atmosphere) की सबसे नीचली परत का क्या नाम है ?
क्षोभमंडल
14. ऋतु तथा मौसम संबधी घटनाएं किस मंडल में होती हैं ?
क्षोभमंडल
15. क्षोभमंडल को और किस नाम से जाना जाता है ?
संवहनमंडल
16. वायुमंडल(Atmosphere) में क्षोभमंडल की सीमा खत्म होने बाद किस परत की सीमा शुरू होती है ?
समतापमंडल
17. मर्दर ऑफ पर्ल क्लाउड (मूलाभ मेघ) किसे कहते हैं ?
समतापमंडल में कभी-कभी विशेष प्रकार के मेघों का निर्माण होता है जिन्हें मूलाभ मेघ (मर्दर ऑफ पर्ल क्लाउड) कहते हैं ।
18. पृथ्वी का सुरक्षा कवच किसे कहते हैं ?
ओजोनमंडल
19. टेलीफोन, रेडियो, टेलीविजन और रडार के लिए वायुमंडल की कौन-सी परत जिम्मेदार है ?
आयन मंडल
20. सूर्यातप क्या है ?
सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने वाली सौर विकिरण ऊर्जा को सूर्यातप कहते हैं । यह ऊर्जा लघु तरंगदैर्ध्य (SHORT WAVELENGTH) के रुप में सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचती है ।
📗📙📗📙📗GK POINT📙📗
#विश्व की सबसे बड़ी गेहूँ मंडी कहाँ स्थित है?
*विनिपेग (कनाडा) में*
किस देश को “कहवा का पात्र” कहा जाता है?
*ब्राजील को*
कौन सा देश मांस का सबसे अधिक निर्यात करता है?
*अर्जेंटीना*
किस देश में शैम्पेन का सबसे अधिक उत्पादन होता है?
*फ्रांस में*
मछली पकड़ने में कौन सा देश अग्रणी है?
*जापान*
सबसे अधिक प्राकृतिक रबर का उत्पादन किस देश में होता है?
*थाईलैंड में*
चाय का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन सा है?
*श्रीलंका*
किस देश को “अन्न का भंडार” या “रोटी की डलिया” कहा जाता है?
*यूक्रेन को*
अंगूर तथा जैतून का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश कौन सा है?
*इटली*
कागज का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश कौन सा है?
*कनाडा*
सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन किस देश में होता है?
*अमेरिका में*
चाँदी का सबसे अधिक उत्खनन किस देश में होता है?
*मैक्सिको में*
ऊन का सर्वाधिक निर्यात करने वाला देश कौन सा है?
*ऑस्ट्रेलिया*
हीरे के व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र कहाँ है?
*एंटवर्थ (बेल्जियम)*
दूध का सर्वाधिक उत्पादन विश्व के किस देश में होता है?
*भारत में*
आम का सबसे अधिक उत्पादन किस देश में होता है?
*भारत में*
चावल का सबसे अधिक उत्पादन किस देश में होता है?
*चीन में*
किस देश में स्वर्ण का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
*चीन में*
केले का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*भारत*
जौ (Barley) का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*रूस*
प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*चीन*
आलू का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*चीन*
टमाटर का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*चीन*
अदरक का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*भारत*
अंगूर का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*चीन*
पपीता का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*भारत*
कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*ब्राजील*
बादाम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*सं.रा. अमेरिका*
पटसन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*भारत*
ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*चीन*
रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*चीन*
जलाऊ लकड़ी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
*INDIA*
0 comments:
Post a Comment