recent posts

recentposts

about us


Treasury is a clean and responsive Blogger template.It is perfect for news/magazine blogs. It has everything you need to make your blog stand out. This template is fully customizable and very flexible and we believe you will love it as much as we do.

Sunday, 20 August 2017

// // Leave a Comment

नवीनतम समसामयिक क्विज़:* *PART➖3rd*


*📚नवीनतम समसामयिक क्विज़:📚*
*PART➖3rd*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

41✍•    भारत छोड़ो आंदोलन की जिस सालगिरह पर स्वतंत्रता सेनानियों को संसद में श्रद्धांजलि अर्पित की गई- *75वें*

42✍•    केंद्र सरकार ने जिस फिल्म अभिनेता को भारत स्वच्छ अभियान का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है- *अक्षय कुमार*

43✍•    गुजरात राज्य में आयोजित राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता अहमद पटेल सहित तीन लोग चुने गए, राज्यसभा सांसद को जितना वेतन प्रतिमाह दिया जाता है- *16000 रूपए*

44✍•    लंदन में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिस खिलाडी ने पुरुषों की 400 मीटर की दौड़ जीत ली- *वायडे वान नीएकेर्क*

45✍•    वह देश जहां ब्लू फ्लैग सैन्य अभ्यास आयोजित किया जा रहा है – *इज़राइल*

46✍•    दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति पद के खिलाफ संसद में 8 अगस्त 2017 को अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध जीत दर्ज की. राष्ट्रपति का यह नाम है- *जैकब जुमा*

47✍•    भारत का वह राज्य जहां जीएमआर द्वारा ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित किया जायेगा – *गोवा*

48✍•    इनके द्वारा हाल ही में दायर हलफनामे में रामजन्मभूमि से पृथक मस्जिद बनाने का प्रस्ताव दिया गया – *शिया वक्फ बोर्ड*

49✍•    वह राज्य जिसे हाल ही में केंद्र सरकार ने अशांत क्षेत्र घोषित करके अफस्पा लागू कर दिया – *असम*

50✍•    वह खिलाड़ी जिसने हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर रेस के दौरान उसेन बोल्ट को हराया – *जस्टिन गैटलिन*

51✍•    भारत का वह राज्य जिसमें सबसे कम औसत आयु दर्ज की गयी – *असम*

52✍•    भारत का वह राज्य जिसमें सबसे अधिक औसत आयु दर्ज की गयी – *केरल*

53✍•    हाल ही में इस स्थान पर भारत का पहला एफएम रेडियो मेट्रो स्टेशन बनाया गया है – *लखनऊ*

54✍•    भारत के प्रसिद्ध मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने इस देश के मुक्केबाज ज़ुल्पिकार मैमतअली को हराकर पेशेवर बॉक्सिंग मुकाबला जीता – *चीन*

55✍•    जिस देश की नौसेना के जहाज 'पीस आर्क' ने पहली बार श्रीलंका के बंदरगाह पर डॉक किया- *चीन*

56✍•    केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय ने 06 अगस्त 2017 को दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण युवाओं हेतु ग्रामीण मैराथन दौड़ का आयोजन किया. यह अपनी तरह की मैराथन दौड़ थी- *प्रथम*

57✍•    ब्रिटेन का वह टेनिस खिलाड़ी जो पुरुषों की पेशेवर टेनिस रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पर है- *एंडी मरे*

58✍•    बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जिस खिलाडी को सम्मानित करने की घोषणा की है- *झूलन गोस्वामी*

59✍•    बुनकरों के प्रोत्साहन हेतु 07 अगस्त 2017 को गुवाहाटी में तीसरा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन किया गया. पहला हथकरघा दिवस मनाया गया था- *7 अगस्त 2015 को*

*📚नवीनतम समसामयिक📚*
If You Enjoyed This, Share this article with your Friends

New Blogger Widget

0 comments:

Post a Comment

featured video

video footer
Loading...