recent posts

recentposts

about us


Treasury is a clean and responsive Blogger template.It is perfect for news/magazine blogs. It has everything you need to make your blog stand out. This template is fully customizable and very flexible and we believe you will love it as much as we do.

Wednesday, 23 August 2017

// // Leave a Comment

National sport award 2017 in hindi



राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2017 की घोषणा



राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार प्रति वर्ष खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन को पहचानने और सम्‍मानित करने के लिए प्रदान किया जाता है. इस वर्ष इन पुरस्‍कारों के लिए बड़ी संख्‍या में नामांकन प्राप्‍त हुए थे, जिन पर पूर्व ओलंपिक खिलाडि़यों, अर्जुन पुरस्‍कार प्राप्‍त खिलाडि़यों, द्रोणाचार्य पुरस्‍कार प्राप्‍त कोचों, ध्‍यानचंद पुरस्‍कार प्राप्‍त व्‍यक्तियों, खेल पत्रकारों/जानकारों/कमेंटेटरों और खेल प्रशासनिक अधिकारियों की चयन समिति ने विचार किया था.

राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार और अर्जुन पुरस्‍कार की चयन समिति के अध्‍यक्ष न्‍यायमूर्ति सी.के. ठक्‍कर थे. द्रोणाचार्य और ध्‍यानचंद पुरस्‍कारों की चयन समिति के अध्‍यक्ष पुलेला गोपीचंद थे. यह पुरस्‍कार समिति की सिफारिशों के आधार पर और उचित जांच के बाद सरकार ने निम्‍नलिखित खिलाडि़यों/कोचों/संगठनों को प्रदान करती है.

पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की सूची:

राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार:

राजीव गांधी खेल रत्न भारत में दिया जाने वाला सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है. इस पुरस्कार को भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है. इस पुरस्कार मे एक पदक, एक प्रशस्ति पत्र और साढ़े सात लाख रुपय पुरुस्कृत व्यक्ति को दिये जाते है. इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1991-92 में की गयी थी.

पुरस्‍कृत का नाम

खेल

देवेंद्र झझारिया



पैरा एथलिट

सरदार सिंह

हॉकी

अर्जुन पुरस्‍कार:

यह पुरस्‍कार लगातार चार वर्ष तक बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1961 में हुआ था. पुरस्कार के रूप में पाँच लाख रुपये की राशि, अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.

पुरस्‍कृत का नाम

खेल

वी.जे. सुरेखा

तीरंदाजी

खुशबीर कौर

एथलेटिक्‍स

अरोकिया राजीव

एथलेटिक्‍स

प्रशांति सिंह

बास्‍केट बॉल

सूबेदार लैशराम दे‍बेन्‍द्रो सिंह

मुक्‍केबाजी

चेतेश्‍वर पुजारा

क्रिकेट

हरमनप्रीत कौर

क्रिकेट

ओइनम बेम्‍बम देवी

फूटबॉल

एस.एस.पी. चौरसिया

गोल्‍फ

एस.वी. सुनील

हॉकी

जसवीर सिंह

कबड्डी

पी.एन. प्रकाश

निशानेबाजी

ए. अमलराज

टेबल टेनिस

साकेतमिनेनी

टेनिस

सत्‍यवर्त कादियान

कुश्‍ती

मरियप्‍पन

पैरा-एथलिट

वरुण सिंह भाटी

पैरा-एथलिट

द्रोणाचार्य पुरस्‍कार:

यह पुरस्‍कार प्रतिष्ठित अंतर्राष्‍ट्रीय खेल स्‍पर्धाओं में पदक विजेता तैयार करने हेतु कोचों को और खेल विकास के क्षेत्र में जीवन भर योगदान देने के लिए प्रदान किया जाता है. इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1985 में हुआ था. द्रोणाचार्य पुरस्कार के तहत गुरु द्रोणाचार्य की प्रतिमा, प्रमाणपत्र, पारंपरिक पोशाक और पाँच लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है.

पुरस्‍कृत का नाम

खेल

स्‍वर्गीय डॉ. आर. गांधी

एथलेटिक्‍स

हीरा नंद कटारिया

कबड्डी

जी.एस.एस.वी प्रसाद

बैडमिंटन (लाइफ टाइम)

ब्रिज भूषण मोहंती

बॉक्सिंग (लाइफ टाइम)

पी.ए. राफेल

हॉकी (लाइफ टाइम)

संजॉय चक्रवर्ती

निशानेबाजी (लाइफ टाइम)

रोशन लाल

कुश्‍ती (लाइफ टाइम)





ध्‍यान चंद पुरस्‍कार:

यह पुरस्कार खेल-कूद में जीवनभर आजीवन उपलब्धि के लिए वर्ष 2002 में शुरू किया गया सर्वोच्च पुरस्कार है. यह पुरस्कार महान भारतीय हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद के नाम पर है. यह पुरस्कार प्राप्त करने वालों को एक प्रतिमा, प्रमाणपत्र, पारंपरिक पोशाक और पाँच लाख रुपये नकद दिये जाते हैं. इस पुरस्कार से प्रत्येक वर्ष ज़्यादा से ज़्यादा तीन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है.

पुरस्‍कृत का नाम

खेल

भूपेन्‍द्र सिंह

एथलेटिक्‍स

सैयद शाहिद हकीम

फुटबॉल

सुमाराई टेटे

हॉकी

यह पुरस्कार 29 अगस्त 2017 को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया जायेगा.
If You Enjoyed This, Share this article with your Friends

New Blogger Widget

0 comments:

Post a Comment

featured video

video footer