recent posts

recentposts

about us


Treasury is a clean and responsive Blogger template.It is perfect for news/magazine blogs. It has everything you need to make your blog stand out. This template is fully customizable and very flexible and we believe you will love it as much as we do.

Wednesday, 30 August 2017

// // Leave a Comment

Industry of india in hindi

● देश का पहला लौह-इस्पात कारखाना कब और कहाँ लगा— 1875 ई., कुल्टी (प. बंगाल)
● भारत में पहला एल्युमीनियम कारखाना कहाँ लगा—1937 ई., आसनलोन
● SAIL का पूरा नाम क्या है— स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया लि.
● सेल की स्थापना कब की गई— 1973 ई.
● ब्रिटेन के सहयोग से कौन-सा कारखाना निर्मित है—दुर्गापुर (प. बंगाल)
● रूस के सहयोग से कौन-सा कारखाना निर्मित है— बोकारो (झारखंड)
● राऊरकेला स्टली कारखाना किस देश के सहयोग से निर्मित है— जर्मनी
● रूस के सहयोग से दूसरा कौन-सा कारखाना निर्मित है— भिलाई (छत्तीसगढ़)
● निजी क्षेत्र में स्टील का कौन-सा कारखाना निर्मित है— TISCO (टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी)
● टिस्को की स्थापना कब हुई थी— 1907 ई.
● लौह अयस्क सबसे अधिक किस राज्य में पाया जाता है— झारखंड
● झारखंड व ओड़िशा राज्यों से देश का कितने % लोहा प्राप्त किया जाता है— 75%
● किस राज्य से देश का कुल 51% अभ्रक निकाला जाता है— राजस्थान से
● जवार खदान किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है— जस्ता उत्पादन के लिए
● लिग्नाइट का सबसे अधिक भंडार किस राज्य में है—तमिलनाडु में
● भिलाई इस्पात संयंत्र किस पंचवर्षीय योजना में स्थापित किया गया— द्वितीय पंचवर्षीय योजना में
● हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड की स्थापना कब की गई—1953 ई.
● बर्नपुर में इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी की स्थापना कब की गई— 1918 ई.
● कर्नाटक के भद्रावती में मैसूर (बाद में विश्वेश्वरैया) लौह एवं इस्पात कारखाने की स्थापना कब की गई— 1923 ई.
● किस सन् में कुल्टी एवं हीरापुर (1908 में स्थापित) के कारखानों को भारतीय लौह एवं इस्पात कंपनी में मिला दिया गया— 1936 ई.
● 1937 ई. में किस स्थान पर स्टली कॉरपोरेशन ऑफ बंगाल की स्थापना की गई— बर्नपुर
● स्टील कॉरपोरेशन ऑफ बंगाल को किस वर्ष भारतीय लौह एवं इस्पात कंपनी में मिला दिया गया— 1953 ई.
● 1953 ई. बर्नपुर, हीरापुर एवं कुल्टी के कारखानों को किस नाम से जाना जाता है— इस्को (IISCO)
● द्वितीय योजनाकाल में लगाए गए तीन नए कारखानें कौन-से थे— भिलाई, दुर्गापुर एवं राउरकेला
● भिलाई, दुर्गापुर एवं राउरकेला कारखानों को किस कंपनी के अंतर्गत रखा गया— हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड
● तीसरी पंचवर्षीय योजना में कौन-से कारखाने की स्थापना का निर्णय लिया गया— बोकारो
● बोकारो कारखाने में इस्पात का उत्पादन किस वर्ष प्रारंभ हुआ— 1974 ई.
● वर्तमान समय में दुर्गापुर, राउरकेला, बोकारो, भिलाई, सलेम के कारखाने किस कंपनी के अंतर्गत आते हैं—स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया लि.
● दुर्गापुर, राउरकेला, बोकारो, भिलाई, सलेम के अलावा और किस जगह लोहा एवं इस्पात के कारखाने स्थापित किये गए हैं— विशाखापट्टनम एवं विजयनगर
● किन देशों के बाद कच्चे इस्पात के सबसे बड़े उत्पादकों के रूप में भारत का दुनिया में चौथा स्थान है— चीन, जापान और अमेरिका
● भारत के पास कच्चे तेल का और प्राकृतिक गैस का कितना भंडार है— 757 मिलियन मीट्रिक टन और 1241 बिलियन क्यूबिक मीटर
● पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र, जिसमें पेट्रोलियम उत्पादों व गैस का परिवहन, रिफाइनिंग और मार्केटिंग शामिल है, की देश के सकल घरेलू उत्पादन यानि जीडीपी में ● कितनी हिस्सेदारी रखता है— 15% से ज्यादा
● भारत विश्व का कौन-से नंबर का सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश है— चौथा
● भारत में कार्यरत तेल रिफाइनरियों में से निजी क्षेत्र की रिफाइनरियां हैं— दो
● विश्व के किन प्रमुख देशों के तेल क्षेत्रों में भारत की अधिकतर सरकारी तेल कंपनियों की हिस्सेदारी है—सूडान, मिस्त्र, लीबिया, आइवरी कोस्ट, वियतनाम, म्यांमार, रूस, इराक, कतर व ऑस्ट्रेलिया
● रूस के सखालिन-1 तेल क्षेत्र में भारत की कितने % हिस्सेदारी है— 20%
● खांडसारी उद्योग के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा लघु उद्योग कौन-सा है— हथकरघा
● रोजगार क्षमता में हथकरघा उद्योग का स्थान देश में कौन-सा है— दूसरा (कृषि के बाद)
● देश में सूती वस्त्र का पहला कारखाना फोर्ट ग्लोस्टर (कोलकाता) में कब लगाया गया— 1818 ई.
● मुंबई में कावसजी डाबर द्वारा सूती वस्त्र का कारखाना कब लगाया गया— 1854 ई.
● भारत में जूट का प्रथम कारखाना 1854 ई. में प. बंगाल में किस शहर में लगाया गया— रिशरा
● भारत में ऊन की पहली मिल 1870 ई. में कहाँ स्थापित की गई— कानपुर
● भारत में कागज उद्योग की पहली मिल पश्चिम बंगाल के सीरामपुर में किस वर्ष में लगाई गई— 1812 ई.
● भारत का प्रथम रेयॉन कारखाना किस सन् में रायपुरम (केरल) में ट्रावणकोर रेयॉन लि. के नाम से स्थापित हुआ— 1950 ई.
● सोने का रेशा किस उद्योग को कहा जाता है— जूट उद्योग को
● भारत में संपूर्ण विश्व का कितने % जूट के सामानों का निर्माण करता है— 35%
● भारत का सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक राज्य कौन-सा है— राजस्थान
● एसोसिएट सीमेंट कंपनी (A.C.C.) की स्थापना कब की गई— 1936
● सर्वप्रथम ऊर्वरक कारखाना कहाँ स्थापित किया गया— 1906 ई., रानीपेट नामक स्थान पर
● अमोनिया ऊर्वरक कारखाना कहाँ स्थापित किया गया— 1944 ई., में बैलेगुला नामक स्थान पर
● भारत में किस प्रकार के ऊर्वरक की खपत सबसे अधिक होती है— नाइट्रोजनी ऊर्वरक
● भारत किस उर्वरक के लिए आयात पर निर्भर है—पोटाश ऊर्वरक के लिए
● भारत में किस स्थान पर टेलीफोन उद्योग सर्वाधिक है— बैंगालुरु और रूपनारायणपुर
● भारत के किस राज्य से दो-तिहाई रेशम प्राप्त होता है— कर्नाटक से
● भारत के किस नगर में चर्म उद्योग सबसे अधिक है—कानपुर (उत्तर प्रदेश)
● भारत में वायुयान निर्माण का प्रथम कारखाना कब स्थापित किया गया— 1940 में
● देश का पहला निजी क्षेत्र में कारखाना कहाँ स्थापित किया गया— जमशेदपुर (झारखंड)
● भारत के किस राज्य में कोयले के विशालतम भंडार सुरक्षित हैं— झारखंड
● भारत के किस उद्योग पर पूंजी निवेश सबसे अधिक हुआ— लौह इस्पात उद्योग पर
● सबसे अधिक इस्पात कारखाने किस रेलमार्ग पर है—मुंबई-हावड़ा वाया रायपुर
● भारत विभाजन के कारण कौन-सा उद्योग सबसे अधिक प्रभावित हुआ— जूट व रूई उद्योग
● हौजरी उद्योग सर्वाधिक किस राज्य में है— पंजाब
● रेशम उद्योग सबसे अधिक किस राज्य में है—कर्नाटक
● कटनी किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है— सीमेंट उद्योग के लिए
● सीमेंट उत्पादन में भारत का दुनिया में कौन-सा स्थान है— द्वितीय
● सार्वजनिक क्षेत्र में कौन-सा उर्वरक कारखाना है—सिन्दरी (झारखंड)
● भारत में किस नगर को ‘इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी’ कहा जाता है— बैंगालुरू
● भारत में किस उद्योग में सबसे अधिक महिला कार्य करती हैं— चाय उद्योग
● नेपानगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है— अखबारी कागज के लिए
● सर्वप्रथम जूट मिल किसने स्थापित की— जॉर्ज ऑकलैंड
● इलैक्ट्रिक लोकोमोटिव का निर्माण कहाँ किया जाता है— चितरंजन (वाराणसी)
● सर्वप्रथम चीनी मिल कहाँ स्थापित की गई— महरौरा (बिहार)
● प्रथम तेल परिष्करण संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया था— डिग्बोई (असम)
● पिम्परी किस उद्योग से संबंधित है— पेंसिलीन उद्योग
● कौन-से राज्य में रेल के डिब्बों का बड़ी मात्रा में उत्पादन होता हैं— पंजाब व तमिलनाडु
● उत्तर प्रदेश में दियासलाई उद्योग कहाँ है— बरेली
● भारत में सूती कपड़ा उद्योग किस नगर में सर्वाधिक है— अहमदाबाद
● भारत में पेराई मिल व ताले का उत्पादन कहाँ होता है— अलीगढ़
● चुर्क किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है— सीमंट उद्योग
● शीशा उद्योग व काँच उद्योग भारत के किस नगर में सबसे अधिक है— फिरोजाबाद
● भारत में मैसूर किसके लिए प्रसिद्ध है— रेशम उद्योग
● तार व केबिल भारत में सबसे अधिक कहाँ बनाए जाते हैं— रूपनारायणपुर (प. बंगाल)
● भारत में पीतल के बर्तन सबसे अधिक कहाँ बनाए जाते हैं— मुरादाबाद
● सिनेमा उद्योग भारत के किस नगर में है— मुंबई
● खजिन पदार्थों की दृष्टि से कौन-सा स्थान सर्वोत्तम हैं— छोटा नागपुर का पठार
● किस स्थान को भारतीय खनिज भंडार ग्रह कहा जाता है— छोटा नागपुर का पठार
● भारत में सर्वोत्तम लौह अयस्क कहाँ से प्राप्त होता है— बैलाडीला से
● कुद्रेमुख लौह खनिज परियोजना भारत के किस राज्य में है— कर्नाटक
● कर्नाटक राज्य में बाब बूदन की पहाड़ियाँ किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है— लौह अयस्क
● भारत में पाया जाने वाला लौह अयस्क किस प्रकार का है— हेमेटाइट
● जावर और रामपुरा-अगुचा खान किस खनिज से संबंधित है— जस्ता-सीसा
● पलामू एवं लोहरदंगा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है—बॉक्साइड
● भारत का 55% अभ्रक कौन-सा राज्य होता है—आंध्र प्रदेश
● कोडरमा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है— अभ्रक
● अभ्रक उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— प्रथम
● गुजरात में स्थित मोतीपुरा खान से किस प्रकार का पत्थर निकाला जाता है— सफेद संगमरमर
● झरिया किस खनिज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है— कोयला
● भारत में मिलने वाला अधिकांश कोयला किस भू-भाग से प्राप्त होता है— गोंडवाना
● भारत में सर्वप्रथम कोयले का उत्पादन कब और कहाँ किया गया था— रानीगंज
● न्यूवेली खनन किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है— लिग्नाइट
● भारत में सबसे अधिक कोयला किस राज्य में पाया जाता है— झारखंड
● भारत में खनिज तेल भंडार किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं— अवसादी चट्टानों में
● भारत में सर्वप्रथम खनिज तेल का वास्तविक उत्पादन कहाँ हुआ था— डिग्बोई (असम)
● O.N.G.C. (तेल व प्राकृतिक गैस आयोग) की स्थापना कब की गई— 1956 ई.
● काइकालूर खनिज तेल किस नदी घाटी के क्षेत्र में है—कृष्णा-गोदावरी
● ‘मंगला’ नामक तेल कुँआ किस राज्य में है—राजस्थान
● भारत की सबसे महत्वपूर्ण यूरेनियम खान कहाँ है—जादूगोड़ा

If You Enjoyed This, Share this article with your Friends

New Blogger Widget

0 comments:

Post a Comment

featured video

video footer