recent posts

recentposts

about us


Treasury is a clean and responsive Blogger template.It is perfect for news/magazine blogs. It has everything you need to make your blog stand out. This template is fully customizable and very flexible and we believe you will love it as much as we do.

Sunday, 20 August 2017

// // Leave a Comment

नवीनतम समसामयिक क्विज़:*PART➖ 1st*




*PART➖ 1st*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

1✍•    जिस व्यक्ति को डब्ल्यूएचओ का सदभावना दूत नियुक्त किया गया- *फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह*

2✍•    पाकिस्तान की 'मदर टेरेसा' की उपाधि से सम्मानित महिला का जो नाम है -*डॉक्टर रूथ फ़ॉ*

3✍•    जिसको ऑस्ट्रेलियाई टीम का क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त किया गया- *ब्रैड हैडिन*

4✍•    एम वेंकैया नायडू देश के जिस संख्या के उपराष्ट्रपति बन गये- *तेरहवें(13)*

5✍•    केन्या के निवर्तमान राष्ट्रपति उहुरू केन्याता ने जिस बार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया- *दूसरी बार*

6✍•    वह सीमावर्ती राज्य जिसमें आतंकवाद से निपटने हेतु हाल ही में एसपीजी के गठन को मंजूरी दी गयी- *पंजाब*

7✍•    हाल ही में लोकसभा में पेश किये गये श्रम (संशोधन) विधेयक में कर्मचारी को तयशुदा वेतन न देने पर कंपनी पर इतना जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान दिया गया – *50,000 रुपये*

8✍•    सरकार ने अगले जितने वर्षों में एक करोड़ लोगों को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है- *3*

9✍•    समाजवादी पार्टी के एमएलसी अशोक वाजपेयी ने हाल ही में जिस राज्य की विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया है- *उत्तर प्रदेश*

10✍•    जिस बैंक ने इंस्टेंट क्रेडिट कार्ड सेवा की शुरुआत की है- *आईसीआईसीआई*

11✍•    हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के मामले में उच्चतम न्यायलय ने पांच राज्यों को नोटिस दिया है. इस सूची में जो राज्य सम्मिलित नहीं है- *सिक्किम*

12✍•    हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में भारत जितने स्थान पर है- *97वें*

13✍•    एम. वेंकैया नायडू भारत के 13वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की, राष्ट्रपति भवन में उन्हें जिसने शपथ ग्रहण कराई- *राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद*

14✍•    राज्यीसभा से मंजूरी के बाद संसद ने बैंकिंग विधेयक पा‍रित कर दिया, इस विधेयक का यह नाम है- *बैंकिंग नियमन संशोधन विधेयक 2017*

15✍•    10 अगस्त, 2017 को नई दिल्ली के फिल्म प्रभाग ऑडोटोरियम में सांकेतिक भाषा में तैयार किया गया भारतीय राष्ट्रगान वीडियो लांच किया, यह वीडियो जिसने लांच किया- *मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडे*

16✍•    केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में जितने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना केन्द्र खोलने की घोषणा की- *1000*

17✍•    पाकिस्तान की 'मदर टेरेसा' का 87 साल की अवस्था में कराची में निधन हो गया है. उनका नाम है- *डॉक्टर रूथ फ़ॉ*

18✍•    सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देश के अनुसार इस दस्तावेज को दिखाए बिना गाड़ी का बीमा नवीनीकरण नहीं होगा -, *प्रदूषण स्तर सर्टिफिकेट*

19✍•    भारतीय संविधान के इस अनुच्छेद द्वारा जम्मू-कश्मीर विधान सभा को स्थायी नागरिक की परिभाषा तय करने का अधिकार प्राप्त है - *35A*

20✍•    वह राज्य जहां प्रस्तावित पंचेश्वर बांध से 33 हज़ार लोगों के विस्थापन का अंदेशा जताया जा रहा है – *उत्तराखंड*


*📚नवीनतम समसामयिक क्विज़:📚*
If You Enjoyed This, Share this article with your Friends

New Blogger Widget

0 comments:

Post a Comment

featured video

video footer
Loading...