recent posts

recentposts

about us


Treasury is a clean and responsive Blogger template.It is perfect for news/magazine blogs. It has everything you need to make your blog stand out. This template is fully customizable and very flexible and we believe you will love it as much as we do.

Wednesday, 9 August 2017

// // Leave a Comment

General knowledge series 13 (hindi) (energy)

भारत में ऊर्जा के संसाधन – सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
● N.T.P.C. का पूरा नाम क्या है— नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन
● N.T.P.C. की स्थापना कब हुई— 1975 ई.
● N.H.P.C. का पूरा नाम क्या है— नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रो पावर कॉर्पोरेशन
● N.H.P.C. की स्थापना कब हुई— जून 1976 ई.
● A.E.C. का पूरा नाम क्या है— एटॉमिक एनर्जी कमीशन (परमाणु ऊर्जा आयोग)
● A.E.C. का स्थापना कब हुई— 1948 ई.
● D.A.C. का पूरा नाम क्या है— डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी (परमाणु ऊर्जा विभाग)
● D.A.C. की स्थापना कब हुई— 1954 ई.
● कौन-सा स्त्रोत गैर परंपरागत स्त्रोत की श्रेणी में आता है— बायोगैस
● किस प्रकार की ऊर्जा से वायु प्रदूषण सबसे कम होता है— सौर ऊर्जा
● भारत में सबसे अधिक ऊर्जा किससे प्राप्त की जाती है— ताप विद्युत
● भारत में पहली लहर ऊर्जा परियोजना कहाँ स्थापित की गई—विझिनजाम (त्रिवेंद्रम के पास)
● काकरापार परमाणु शक्ति केन्द्र किस राज्य में है— गुजरात
● भारत का प्रथम परमाणु रिएक्टर कौन-सा है और यह कब शुरू हुआ—अप्सरा, 1956 ई.
● शून्य ऊर्जा एक्सपैरीमेंटल थर्मल रिएक्टर कौन-सा है— जरलीना
● भारत का पहला न्यूट्रॉन रिएक्टर कौन-सा है— कामिनी (1988 ई.)
● भारत में परमाणु ऊर्जा का उत्पादन कब आरम्भ हुआ— 1969 ई.
● भारत में परमाणु ऊर्जा का शुभारम्भ कहाँ से हुआ— तारापुर
● तारापुर परमाणु केंद्र कहाँ है— महाराष्ट्र
● रावतभाटा परमाणु केंद्र कहाँ है— राजस्थान
● कैगा परमाणु शक्ति केंद्र किस राज्य में है— कर्नाटक
● भारत में वर्तमान में कितने परमाणु रिएक्टर कार्यरत हैं— 20
● भारत के परमाणु रिएक्टरों में कितने मेगावाट विद्युत पैदा होती है—4780
● भारत में उत्पादित परमाणु ऊर्जा देश में कुल उत्पादित विद्युत का कितने % है— 3%
● भारत में भूतापीय ऊर्जा का संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है—हिमाचल प्रदेश
● चूखा जलविद्युत परियोजना किन देशों की संयुक्त परियोजना है—भारत व भूटान
● भारत की प्रथम जलविद्युत परियोजना कौन-सी है व किस नदी पर है—शिवसमुद्रम परियोजना, कावेरी नदी पर
● भारत व एशिया की एकमात्र अधोभौमिक संचय जलविद्युत परियोजना किस राज्य में है— हिमाचल प्रदेश
● भारत में विद्युत आपूर्ति सर्वप्रथम कहाँ हुई— दार्जिलिंग में
● पवन ऊर्जा के उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— पांचवाँ
● भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा की कितने % पूर्ति कोयले से होती है— 67%
● भारत में ओबरा शहर क्यों प्रसिद्ध है— थर्मल पावर प्लांट के लिए
● भारत में भूतापीय ऊर्जा संयंत्र कहाँ है— हिमालय प्रदेश के मणिकर्ण में
● देश के कुल विद्युत उत्पादन में ताप विद्युत का योगदान कितना है—70%
● तालचेर एवं इन्नौर किसके लिए विख्यात है— तापीय शक्ति संयंत्रों हेतु
● मुंद्रा अल्ट्रा मेगा पावर परियोजना कहाँ स्थित है— गुजरात
● N.T.P.C. सिंगरौली कहाँ स्थित है— उत्तर प्रदेश
● लोकटक शक्ति परियोजना किस राज्य में स्थित है— मणिपुर
● टनकपुर परियोजना किस राज्य में है— उत्तराखंड में
● उत्तराखंड राज्य पूर्णतया किस प्रकार की ऊर्जा पर निर्भर है—जलविद्युत ऊर्जा पर
● B.A.R.C. का पूरा नाम क्या है— भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर
● B.A.R.C. का मुख्यालय कहाँ है— ट्रॉम्बे (महाराष्ट्र)
● परमाणु शोध के इंदिरा गाँधी केंद्र की स्थापना कब व कहाँ की गई—1971 ई., कलपक्कम् (चेन्नई)
● भारत विश्व का कौन-से नंबर का सबसे बड़ा ऊर्जा उत्पादक देश है और यह कुल ऊर्जा का कितना उत्पादन करता है— 11 वां और 2.4%
● विश्व के सबसे बड़े ऊर्जा उपभोक्ता देशों में भारत का स्थान कौन-सा है— छठा
● भारत विश्व की कुल ऊर्जा का कितने % उपभोग करता है— 3.7%
● भारत में ऊर्जा की विकास दर कितने % प्रतिवर्ष है— 3.6%
● कोयला उत्पादन में भारत का स्थान विश्व में अमेरिका और चीन के बाद कौन-सा है— तीसरा
● भारत में कोयले के उत्पादन का कितने % से भी अधिक गैर-कोककारी कोयले का उत्पादन होता है— 90%
● कोयले की सर्वाधिक खपत किसमें होती है— विद्युत उत्पादन में
● भारत कोयले का कुछ निर्यात अपने किन समीपवर्ती देशों को करता है— म्यांमार, श्रीलंका, पाकिस्तान व सिंगापुर
● भारत अच्छे किस्म का कुकिंग कोयला किस देश से आयात करता है—ऑस्ट्रेलिया
● भारत के कुल सिंचित भंडार का कितने % कोयला गोंडवाना काल का है— 96%
● भारत के कुल उत्पादन का लगभग कितने % भाग गोंडवाना काल के कोयले से प्राप्त होता है— 98%
● भारत में मिलने वाला गोंडवाना काल का कोयला मुख्यतः किस प्रकार का है— बिटुमिनस
● कोयला उत्पादन में अग्रणी 5 राज्य कौन-कौन से हैं— क्रमशः झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मध्य प्रदेश व आंध्र प्रदेश
● असम में पहली बार 1835 ई. में पेट्रोलियम किस क्षेत्र में मिला—माकूम
● असम में वास्तविक उत्पादन कार्य 1890 ई. में कहाँ से प्रारंभ हुआ—डिग्बोई
● असम के नाहरकटिया एवं हुगरीजान-मोरान क्षेत्र का तेल पाइपलाइन द्वारा कहाँ भेजा जाता है— नून एवं बरौनी (बिहार)

If You Enjoyed This, Share this article with your Friends

New Blogger Widget

0 comments:

Post a Comment

featured video

video footer
Loading...