*🌍मुगलकाल से अक्सर पूछे जाने वाले 20 प्रश्न🌍*
*🌹1. किस युद्ध ⚔🛡में भारत में मुगल राज्य की नींव पड़ी?*
(A) प्लासी का युद्ध (B) तालीकोटा का युद्ध (C) पानीपत का प्रथम युद्ध (D) हल्दीघाटी का युद्ध
*🌷Answer-【C】🌷*
*🌹2. अकबर के ‘नवरत्न’ 9⃣में से एक बीरबल किस अभियान के समय मारे गये?*
(A) गुजरात के विद्रोह को दबाते समय (B) युसूफजाइयों के विद्रोह को दबाते समय
(C) मिर्जाओं के विद्रोह को दबाते समय (D) उजबेग दल के विद्रोह को दबाते समय
*🌷Answer-【B】🌷*
*🌹3. निम्नलिखित में से कौन अंतिम मुगल सम्राट् 🤴🏻थे?*
(A) आलमगीर (B) शाह आलम (C) बहादुरशाह (D) अकबर
*🌷Answer-【C】🌷*
*🌹4. ‘हुमायूँनामा’📒 किसने लिखा था?*
(A) गुलबदन बेगम (B) मुमताज महल (C) जहाँआरा बेगम (D) रोशनआरा बेगम
*🌷Answer-【A】🌷*
*🌹5. अकबर की युवावस्था 👩🏻🚒में उसका संरक्षक था।*
(A) हेमू (B) फैजी (C) अबुल फजल (D) बैरम खाँ
*🌷Answer-【D】🌷*
*🌹6. राजा बीरबल की उपाधि🎗 किसे दी गई थी?*
(A) महेश दास (B) राजा भगवान दास (C) बनमाली दास (D) राजा टोडरमल
*🌷Answer-【A】🌷*
*🌹7. अकबर के संरक्षक🗡 बैरम खाँ का पतन⚰ कब हुआ?*
(A) 1556 ई. में (B) 1565 ई. में (C) 1560 ई. में (D) 1670 ई. में
*🌷Answer-【C】🌷*
*🌹8. किस मुगल बादशाह को ‘जिन्दा पीर’ 🎗कहा जाता था?*
(A) अकबर (B) औरंगजेब (C) शाहजहाँ (D) जहाँगीर
*🌷Answer-【B】🌷*
*🌹9. अकबर का सबसे अंतिम विजय अभियान ⚔🛡था–*
(A) मालवा विजय (B) हल्दीघाटी का युद्ध (C) गुजरात विजय (D) असीरगढ़ विजय
*🌷Answer-【D】🌷*
*🌹10. शाहजहाँ ने किसे ‘शाह इकबाल’ एवं ‘शांह बुलंद’ की उपाधि 🎗🎗दी थी?*
(A) दारा शिकोह (B) शाह शुजा (C) औरंगजेब (D) मुराद
*🌷Answer-【A】🌷*
*🌹11. किस मुगल बादशाह की मृत्यु⚰ दीनपनाह पुस्तकालय📚 की सीढ़ियों से गिरने के कारण हुई?*
(A) बाबर (B) हुमायूँ (C) अकबर (D) जहाँगीर
*🌷Answer-【B】🌷*
*🌹12. मुगलकाल में निम्नलिखित बंदरगाहों ⚓🚢में से किसको बाबुल मक्का🌽 (मक्का द्वार) कहा जाता था?*
(A) कालीकट (B) भड़ौच (C) खम्भात (D) सूरत
*🌷Answer-【D】🌷*
*🌹13. भारत में ग्रांड ट्रंक रोड🛣🛣 बनवाई थी–*
(A) अशोक ने (B) शेरशाह सूरी ने (C) अकबर ने (D) हुमायूँ ने
*🌷Answer-【B】🌷*
*🌹14. अकबर का राज्याभिषेक 🤴🏻👑कहाँ हुआ था?*
(A) कालानौर (B) आगरा (C) जामा मस्जिद (D) सीकरी
*🌷Answer-【A】🌷*
*🌹15. पानीपत की दूसरी लड़ाई⚔🛡 (5 अप्रैल, 1556) निम्नलिखित में से किसके बीच हुई थी?*
(A) अकबर और हेमू (B) राजपूत और मुगल (C) बाबर और इब्राहिम लोदी (D) सिकंदर और आदिल शाह
*🌷Answer-【A】🌷*
*🌹16. भारत में चार बाग शैली 🌲🌴का प्रथम मकबरा⚰ है–*
(A) हुमायूँ का मकबरा (B) अकबर का मकबरा (C) जहाँगीर का मकबरा (D) औरंगजेब का मकबरा
*🌷Answer-【A】🌷*
*🌹17. जागीरदारी संकट 🌚सर्वप्रथम किस मुगल बादशाह के शासनकाल में उत्पन्न हुआ?*
(A) जहाँगीर (B) शाहजहाँ (C) औरंगजेब (D) बहादुरशाह
*🌷Answer-【C】🌷*
*🌹18. मुगलों ने नवरोज/नौरोज का त्योहार 🛍🛍लिया–*
(A) पारसियों से (B) यहूदियों से (C) मंगोलों से (D) तुर्कों से
*🌷Answer-【A】🌷*
*🌹19. अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत 🕌का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है?*
(A) पंचमहल (B) दीवान-ए-खास (C) जोधाबाई का महल (D) बुलंद दरवाजा
*🌷Answer-【A】🌷*
*🌹20. निम्न में किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल को मुगलकाल का ‘स्वर्णयुग’ 🌕🌕कहा है?*
(A) वी. ए. स्मिथ (B) जे. एन. सरकार (C) ए. एल. श्रीवास्तव (D) बहादुरशाह
*🌷Answer-【C】🌷*
0 comments:
Post a Comment