1.कम्प्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है - कृत्रिम
2.एक गीगाबाइट में कितने मेगाबाइट होते है - 1024 मेगाबाइट
3.सिलिकॉन मैटल में बंद तारों के समूह को क्या कहा जाता है - आई० सी०
4.हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के बीच कौन सम्बन्ध स्थापित करता है - ऑपरेटिंग सिस्टम
5.वह डिवाइस कौन सी है जो दो या दो से अधिक नेटवर्कों को जोड़ती है - गेटवे
6.कम्प्यूटर के जिस भाग में डाटा एवं प्रोग्राम रखे जाते हैं उसे क्या कहते हैं - मैमोरी
7.व्यक्तिगत तौर पर किस कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है - माइक्रो कम्प्यूटर का
8.किस कमाण्ड के प्रयोग से किसी भाग को हटाया जा सकता है - डिलीट
9.कम्प्यूटर को ऑन करने के बाद उसे कार्यशील बनाने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है - बूट स्ट्रैप
10.माउस के कर्सर की गति को घटाने एवं बढ़ाने के लिए किस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है - कंट्रोल पैनल की सेटिंग का
11.भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध करायी है - सिक्किम
12.कम्प्यूटर में DIR कमाण्ड का प्रयोग क्या देखने के लिए किया जाता है - फाइल एवं पैकेज देखने के लिए
If You Enjoyed This, Share this article with your Friends
0 comments:
Post a Comment