ATM
ATM Facts – भारत में लगभग सभी ने ATM इस्तेमाल किया या देखा होंगा क्योंकि ऐतिहासिक नोटबन्दी के बाद सबसे ज़्यादा भीड़ ATM के पास ही दिखाई पड़ती थी यदि आप भी कभी इस एटीएम में लगने वाली लाइन का हिस्सा रहे है तो पढ़िए एटीएम से जुड़े कुछ रोचक तथ्य।
1 – ATM का फूल फॉर्म “ऑटोमेटेड टेलर मशीन” है।
2 – सन् 1939 में एटीएम मशीन का निर्माण सबसे पहले लुथर जॉर्ज (Luther George) ने किया था ।
3 – हैरानी की बात है कि पहला एटीएम सिर्फ 6 महीने ही चला था।
4 – पहला ATM 27 जून सन 1967 को लंदन के बारक्लेज बैंक ने लगाया गया थी ।
5 – अमेरिका में पहली बार 2 सितंबर सन 1969 को ATM से नगद निकालने की शुरुआत हुई थी।
Read : आँखों से जुडी रोचक जानकारी
6 – पहला एटीएम केमिकल बैंक की न्यूयॉर्क ब्रांच रॉकविल ने स्थापित किया था।
7 – शुरुआत में एटीएम मशीन में से पैसे के बारे में सुचना देने वाली रसीद नहीं निकलती थी।
8 – एटीएम मशीन का नाम केमिकल बैंक ने पहले डॉक्यूलेटर दिया था।
9 – भारत मे एटीएम की सुविधा सन 1987 में शुरू हुई थी।
10 – भारत की पहली ATM मशीन हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (एचएसबीसी) के द्वारा मुंबई में स्थापित की गई थी।
11 – बड़े गर्व की बात है की ATM के अविष्कारक (जॉन शेफर्ड बैरन) का जन्म भारत में हुआ था ।
12 – आप यकीन नही करेंगे मगर एटीएम बनाने का आइडिया नहाते समय आया था दरअसल जॉन शेफर्ड बैरन सोचा यदि चॉकलेट निकालने वाली मशीन की तरह पैसे निकालने वाली मशीन भी हो तो !
13 – दुनिया में लगभग 30 लाख एटीएम है जिनमें से 2.5 लाख एटीएम अकेले भारत में है ।
14 – एटीएम के जनक बैरन ने कभी अपनी मशीन का पेटेंट नही कराया दरअसल वह अपनी टेक्नोलाॅजी को सीक्रेट रखना चाहते है।
15 – बैरन पहले एटीएम का पिन 6 अंको का रखने वाले थे लेकिन लोगो को अपना पिन याद रखने में आसानी हो इसलिए उन्होंने इसे 4 अंको का ही रखा ।
16 – दुनिया मे हर 10वे एटीएम कार्ड का पिन 1234 है।
17 – भारत मे एटीएम से सबसे ज़्यादा नगद निकासी शुक्रवार के दिन होती है।
18 – रोमानिया के 84% लोगो के पास बैंक खाता नही है लेकिन वे फिर भी एटीएम प्रयोग करते है ।
19 – दुबई में कुछ ऐसे एटीएम भी है जो सोने के बार निकालते है।
20 – पहला तैरने वाला एटीएम केरल के कोचि में लगाया गया था। यह मशीन SBI ने झंकार में लगाईं थी।
21 – पहली गोल्ड-प्लेट निकालने वाली मशीन आबू धाबी के अमीरात पैलेस होटल की लॉबी में लगाई गई थी ।
22 – दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम नाथू-ला(भारत-चीन बॉर्डर) में है। यह समुंद्र तल से 14300 फ़ीट की ऊँचाई पर है ।
23 – ब्राज़ील में एटीएम से पैसे निकालने के लिए पिन नही फिंगरप्रिंट लगता है। यानी आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित।
24 – खास बात – एटीएम के अंदर जहा नोट रखते है वहा एक ब्लू कलर की इंक की बोतल रखी रहती है। यदि कोई एटीएम से जबरदस्ती नोट निकालता है या फिर मशीन तोड़ता है तो ये इंक नोट पे फ़ैल जाती है।
25 – दुनिया की सबसे ऊंची एटीएम नाथू-ला में है। इसकी उचाई 14300 फिट है। ये भारत चीन बॉर्डर पर मौजूद है आर्मी के लिए।
0 comments:
Post a Comment