recent posts

recentposts

about us


Treasury is a clean and responsive Blogger template.It is perfect for news/magazine blogs. It has everything you need to make your blog stand out. This template is fully customizable and very flexible and we believe you will love it as much as we do.

Saturday 9 September 2017

// // Leave a Comment

India and its constitution in Hindi


         *🌿भारतीय संविधान सभा 🌿*

🌹● *भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई—* 9 दिसंबर, 1946 ई.
🌹● *संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था—* डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
🌹● *संविधान सभा का अस्थाई अध्यक्ष कौन था—* डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
🌹● *संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे—* डॉ. भीमराव अंबेडकर
🌹● *संविधान सभा का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसने किया—* एम. एन. राय
🌹● *भारत में संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था—* कैबिनेट मिशन योजना (1946 ई.)
🌹● *सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा संविधान सभा के गठन की मांग कब और कहाँ रखी गई—* 1936 ई., फैजपुर
🌹● *कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा में कितने सदस्य होने थे—* 389
🌹● *संविधान के पुनर्गठन के फलस्वरूप 1947 तक संविधान सभा में सदस्यों की संख्या कितनी रह गई—* 299
🌹● *संविधान सभा में देशी रियासतों के कितने प्रतिनिधि थे—* 70
🌹● *संविधान के गठन की मांग सर्वप्रथम 1895 में किस व्यक्ति ने की—* बाल गंगाधर तिलक
🌹● *संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया—* हैदराबाद
🌹● *बी. आर. अंबेडकर कहाँ से संविधान सभा में निर्वाचित हुए—* बंगाल से
🌹● *संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया था—* बी. एन. राव
🌹● *संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ—* 29 अगस्त, 1947 ई.
🌹● *संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा—* जवाहर लाल नेहरू
🌹● *भारत में संविधान कब लगा हुआ—* 26 जनवरी, 1950 ई.
🌹● *संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे—* जवाहर लाल नेहरू
🌹● *संविधान सभा की रचना हेतु संविधान का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया—* स्वराज पार्टी ने (1924 ई.)
🌹● *संविधान को बनाने में कितना समय लगा—* 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
🌹● *संविधान में कितने अनुच्छेद हैं—* 444
🌹● *संविधान में कितने अध्याय है—* 22
🌹● *भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं—* 12
🌹● *संविधान सभा के सभी निर्णय किस आधार पर लिये गए—* सहमति और समायोजन के आधार पर
🌹● *संविधान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ—* दिल्ली में
🌹● *संविधान सभा का चुनाव किस आधार पर हुआ—* वर्गीय मताधिकार पर

If You Enjoyed This, Share this article with your Friends

New Blogger Widget

0 comments:

Post a Comment

featured video

video footer