recent posts

recentposts

about us


Treasury is a clean and responsive Blogger template.It is perfect for news/magazine blogs. It has everything you need to make your blog stand out. This template is fully customizable and very flexible and we believe you will love it as much as we do.

Saturday 23 September 2017

// // Leave a Comment

Current affairs 24 September

करंट अफेयर
Que1. भारत के14वें राष्ट्रपति कौन बनें है?
# रामनाथ कोविंद
2. भारत के 15वें अटॉर्नी जनरल किसे नियुक्त किया गया है?
# केके_वेणुगोपाल
3. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार 2017-18 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितनी होगी? - 7.3%
4.किस देश ने गुलदाउदी फूल की एक नस्ल का नामकरण नरेंद्र मोदी के नाम पर 'मोदी' किया है?
# इस्राइल
5. ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 4G इंटरनेट स्पीड किस टेलिकॉम ऑपरेटर की है
# रिलायंस_जिओ
6. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
# संजय_कुमार
7. भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
# अचल_कुमार_ज्योति
8.जी-20 शिखर सम्मेलन 2017 का आयोजन किस शहर में किया गया ?
# हैम्बर्ग_ (जर्मनी)
9. किस भारतीय खिलाडी ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 100 मीटर में कांस्य पदक जीता है?
# द्युति_चांद
10. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया?
# 1जुलाई 2017 से
11. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव दिया था?
# विजय केलकर समिति ने
12. सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे?
# असीम दास गुप्ता
13. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है?
# अनुच्छेद -279(A)
14 जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या है?
#33
15 . वह संविधान संशोधन जिसके तहत जीएसटी पारित किया गया?
# 122वाँ (101वाँ )
16 जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है?
#17 अप्रत्यक्ष कर तथा 23 अधिभार
18. जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया?
# 3अगस्त तथा 8अगस्त 2016
19. जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दिया?
#8 सितंबर 2016
20. जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला राज्य है?
# असम
21.भारत का एकमात्र राज्य जहाँ जीएसटी बाद मे लागू हुआ है?
# जम्मू -कश्मीर
22. जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश था?
# फ्रांस (1954)
23. वार्षिक टर्नओवर की वह सीमा जिसके ऊपर कारोबारियों को जीएसटी का पंजीकरण व भुगतान करना होगा?
# 20लाख ₹ (विशेष राज्यों में 10 लाख ₹)
24. जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल डिजिट है? #15
25. जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है?
# पाँच वर्ष
26. राज्यों को जीएसटी से होने वाले नुकसान का कितने वर्षों तक केंद्र 100% भरपाई करेगा?
#पाँच वर्ष
27. जीएसटी की दरें है?#पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%)28. 28% दर वाली वस्तुओं का कुल प्रतिशत है?
#19%
29. जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है?
#2%
30 जीएसटी के प्रकार है?
# तीन (SGST, CGST, IGST)
31 जीएसटी किस प्रकार का कर है?
# अप्रत्यक्ष , बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित
32 . वे प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ जो जीएसटी के दायरे से बाहर है?
# शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ
33. वह देश जिसके नागरिक सर्वाधिक विदेशी नागरिकता प्राप्त करतें हैं?
# भारत
34. वर्ष 2019 के लिए यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड बुक कैपिटल घोषित किया गया है?
# शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात)
35 भारत के नये मुख्य चुनाव आयुक्त बनाये गये हैं?
# अचल कुमार ज्योति
36. अब्दुल कलाम प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित है?
# लखनऊ
37. देश का प्रथम "भारतीय कौशल संस्थान "स्थापित किया गया है?
# कानपुर
38. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना" प्रारंभ कियागया था?
# 15जुलाई 2015
39 . हाल के डोंगलांग (डोका ला) विवाद का संबंध है?
#भारत -चीन-भूटान
40. "माई लाइफ इन पब्लिक सर्विस " किसकी रचना है?
#वाई .वी.रेड्डी
41. "स्वयं" तथा "स्वयंप्रभा" योजना का संबंध है?
#ई-शिक्षा से
42. भारत का वह शहर जिसे हाल में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर शहर में सम्मलित किया गया?
#अहमदाबाद (गुजरात )
43. स्किल इंडिया मिशन का ब्रांड अंबेस्डर बनाया गया है?
#प्रियंका चोपड़ा को
44. छात्रों को वैज्ञानिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए केंद्रीय विद्यालय तथा सीएसआईआर का संयुक्त कार्यक्रम शुरू किया गया है?
#जिज्ञासा
45. हाल में चर्चित भैंसागाडी़ दौड़ "कम्बाला महोत्सव" का संबंध किस राज्य से है?
#कर्नाटक
46. भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान स्थित है?
#पुणे
47. गणतंत्र दिवस 2018 के अवसर पर मुख्य अतिथि केरूप में आमंत्रित किया गया है?
#आसियान देशों के सभी 10 राष्ट्राध्यक्षों को
48. आसियान (ASEAN:Association of South Asian Nation ) का गठन हुआ था? #8अगस्त1967
49. आसियान का मुख्यालय स्थित है?
#जकार्ता50 . आसियान के सदस्यों की संख्या है?
#10
51. भारतीय संविधान में महान्यायवादी की नियुक्ति का प्रावधान है?
#अनुच्छेद -76(1)

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 22 सितम्बर 2017

•    विश्व की सबसे धनी महिला जिनका हाल ही में निधन हो गया - लिलियन बेटनकोर्ट

•    भारत की प्रथम सचिव इनम गंभीर ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को क्या संज्ञा प्रदान की – टेररिस्तान

•    अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल एवं अपैरल फेयर ‘वस्त्र’ के 6वें संस्करण का हाल ही में जिस शहर में शुभारंभ हुआ- जयपुर

•    वह देश जिसके राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने संयुक्त राष्ट्र महसभा की बैठक में सबसे पहले नयी परमाणु संधि पर हस्ताक्षर किए- ब्राजील

•    हाल ही में जिस नदी के विश्लेषण हेतु ‘नौका पर प्रयोगशाला’ की शुरुआत की गयी है- ब्रह्मपुत्र

•    जिस देश के साइक्लिस्ट ने 78 दिनों में विश्व के चक्कर लगाकर पिछले गिनीज रिकॉर्ड को तोड़ दिया- ब्रिटेन

•    जिस टेलिस्कोप ने धूमकेतु जैसी विशेषताओं वाले अनोखे बाइनरी ऐस्टरॉइड को खोजा है- हबल

•    जिस देश के अहिंसावादी लोगों ने गांधी जयंती के अवसर पर ‘फॉलो द महात्मा’ नामक एक अनूठा अभियान शुरु करने की घोषणा की- नीदरलैंड  

•    जिस देश में विश्व की सबसे तेज ‘बुलेट ट्रेन’ शुभारम्भ किया गया- चीन

•    स्टैंडर्ड एंड पूअर्स की रिपोर्ट में जिस देश की क्रेडिट रेटिंग को दूसरी बार घटाने की घोषणा की गई- चीन

•    जिस कंपनी ने ताइवान की कंपनी एचटीसी के स्मार्टफोन कारोबार को 1.1 अरब डॉलर में खरीदने का निर्णय किया- गूगल

•    हाल ही में परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए की गयी अंतरराष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर करने वाले देशों की संख्या – 50

•    हाल ही में भारतीय रेलवे में शामिल किया गया अत्याधुनिक कोच इस मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित है – पर्यटन मंत्रालय

•    भारत की वह दिग्गज कंपनी जिसने हाल ही में प्राइवेट लिमिटेड के रूप में बदलने हेतु प्रस्ताव मंजूर किया – टाटा सन्स .

Current Affairs
• बिहार के भागलपुर में इस परियोजना के तहत बनाया जा रहा बांध उद्घाटन से पहले ही बह गया - बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना
• जिसने 18 सितम्बर 2017 को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की नई खुफिया व्यवस्था का संचालन शुरू किया है- राजनाथ सिंह
• जिस पोर्ट ट्रस्ट ने लगातार 11वीं बार ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ जीता है- जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट
• भारत ने एशिया मार्शल आर्ट खेलों में जितने पदक जीते हैं- चार
• परिवार कल्याण समिति गठित करने वाला देश का पहला राज्य है- त्रिपुरा
• जिस राज्य सरकार ने जल रक्षकों को 2500 रुपए प्रति माह का मानदेय देने का निर्णय किया है- हिमाचल प्रदेश
• जिस प्रदेश सरकार ने भूमि रिकार्ड को आधार के साथ जोड़ने की घोषणा की- उत्तर प्रदेश
• जिस देश की सरकार ने पूर्वोत्तर भारत में कौशल विकास केन्द्र के निर्माण की घोषणा की- सिंगापुर
• जापान ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट जिस शहर में आयोजित किया जा रहा है- टोक्यो
• जिस भारतवंशी को ट्विटर ने अपने उत्पाद हेतु वरिष्ठ निदेशक नियुक्त किया- श्रीराम कृष्णन
• पूर्वोत्तंर क्षेत्र विकास राज्यप मंत्री (स्व्तंत्र प्रभार) ने पहली पेंशन अदालत का उद्घाटन किया, उनका नाम है- डॉ. जितेन्द्र सिंह
• अमेरिका का वह स्थान जहां 7.1 तीव्रता के भूकंप में 150 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई – मेक्सिको
• उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने हाल ही में इनकी जन्मशती के अवसर पर स्मारक सिक्के जारी किये - डॉ. एम एस सुब्बुलक्ष्मी
• भारत में इस क्षेत्र से जीरो हंगर प्रोग्राम आरंभ किया जायेगा – गोरखपुर
• इन्हें हाल ही में एसएसबी का प्रमुख नियुक्त किया गया – रजनीकांत मिश्रा

Current Affairs
• ओएनजीसी ने हाल ही में भारत के इस क्षेत्र में 2 करोड़ टन तेल के भंडार की खोज की – अरब सागर
• जर्मनी की वह दिग्गज इस्पात कंपनी जिसके साथ टाटा स्टील ने यूरोपीय देशों में सामूहिक कारोबार के लिए विलय की घोषणा की – थाइसेनक्रप
• इस देश में निर्मित भारत को पहला उच्च क्षमता वाला रेल इंजन प्राप्त हुआ – फ्रांस
• सरकारी विभागों में काम में सुधार हेतु बीएआरआर विधि को जिस राज्य की कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की है- महाराष्ट्र
• जिस देश से आयातित बस-ट्रक के टायरों पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई गयी है- चीन
• जिसने हाल ही में नौ छात्रों शिक्षकों तथा तकनीकी संस्थानों को प्रथम विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया- सत्यपाल सिंह
• पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खालिद लतीफ पर जितने साल का प्रतिबंध लगाया- पांच साल
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17 सरकारी प्रेस को जितने इकाइयों में विलय करने की मंजूरी दी- पांच
• भारत और जिस देश ने थोडमान व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र को अपग्रेड करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया- श्रीलंका
• विश्वभर में जिस तारीख को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जाता है- 21 सितंबर
• वह देश जिसकी राजधानी अस्ताना में अंतर-सरकारी आयोग की 13वीं बैठक आयोजित की गयी- कजाकिस्तान
• केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत सरकार के इतने मुद्रणालयों को युक्तिसंगत बनाने हेतु आपस में विलय करने एवं आधुनिकीकरण को मंजूरी प्रदान की गयी – 17
• वह मंत्रालय जिसके द्वारा “प्रोजेक्ट इनसाइट” योजना शुरू की गई – वित्त मंत्रालय
• वह स्थान जहां विश्व के सबसे ऊँचे सैंडकास्ट का निर्माण किया गया है - डुईसबर्ग (जर्मनी)
• दंतचिकित्सरक (संशोधन) विधेयक, 2017 इस विभाग द्वारा आवश्यरक संशोधन पर आधारित होगा - विधि निर्माण विभाग

If You Enjoyed This, Share this article with your Friends

New Blogger Widget

0 comments:

Post a Comment

featured video

video footer