recent posts

recentposts

about us


Treasury is a clean and responsive Blogger template.It is perfect for news/magazine blogs. It has everything you need to make your blog stand out. This template is fully customizable and very flexible and we believe you will love it as much as we do.

Sunday 10 September 2017

// // Leave a Comment

FTD 11 September


2. फिंगर प्रिंट की तरह हर इंसान के जीभ के प्रिंट भी अलग अलग होते हैं
23. कॉकरोच बिना सिर के भी 9 दिनों तक जिन्दा रह सकता है
24. बिना पानी के, चूहा ऊँट से भी ज्यादा दिन जिन्दा रह सकता है
25. दुनिया की करीब 10% जनसँख्या left-handed(बायें हाथ वाला) है
26. डॉलफिन मछली एक आँख खुली रख के भी सो सकती है
27. हाथी 3 मील दूर से ही पानी की गंध सूँघ सकता है
28. दरियाई घोड़ा एक आम इंसान से तेज दौड़ सकता है
29. तोता और खरगोश, दो अकेले ऐसे प्राणी हैं जो बिना अपना सर घुमाए ही पीछे की ओर देख सकते हैं
30. ब्लू व्हेल धरती की सबसे बड़ी प्राणी है, इसका दिल एक कार जितना बड़ा है और जीभ हाथी के जैसी
31. दुनिया की 90% बर्फ अंटार्कटिका में मौजूद है
32. इसके बावजूद अंटार्कटिका एक रेगिस्तान जैसा है
33. अंटार्कटिका सबसे ठंडा महाद्वीप है जहाँ माइनस -76% तापमान रहता है
34. वृहस्पति सबसे बड़ा गृह है इसके अंदर करीब 1000 धरती समा सकती हैं
35. शनि गृह पर बहुत तेज हवाएं चलती हैं इन हवाओं की गति 1,100 मील प्रति घंटा है
36. रेडियो से आने वाली आवाज electromagneticwaves के जरिये आती है
37. इंसान की जाँघ की हड्डी कंक्रीट से भी ज्यादा मजबूत होती है
38. आप साँस रोककर खुद को नहीं मार सकते
39. आपका दिल एक दिन में करीब 100,000 बार धड़कता है
40. दाएँ हाथ(Right handed) वाले लोग बाएं हाथ(left-handed) वालों से करीब 9 साल ज्यादा जीते हैं
41. हाथी अकेला ऐसा प्राणी है जो उछल नहीं सकता
42. कोका कोला में अगर रंग ना मिलाया जाये तो यह हरे रंग की होती है
43. आँखें खुली रखकर आप छींक नहीं सकते
44. Albert Einstein की मृत्यु के बाद वैज्ञानिकों ने उनका दिमाग निकाल कर रख लिया था ताकि वो जाँच कर सकें की उनका दिमाग इतना तेज कैसे था
45. अमेरिका के Robert Wadlow दुनिया के सबसे लम्बे आदमी हैं उनकी लम्बाई 8 ft 11.1 इंच है
46. चाइना की Zeng Jinlian दुनिया की सबसे लम्बी औरत हैं इनकी लम्बाई 8 ft 1 ¾ इंच है
47. जिराफ की जीभ 21 इंच तक लम्बी होती है, अपनी जीभ से जिराफ अपने कान तक साफ कर लेते हैं
48. एक इंसान बिना खाने के 1 महीने तक जिन्दा रह सकता है लेकिन बिना पानी के 1 हफ्ते भी नहीं रह सकता।
49. अगर आपके शरीर से 1% पानी निकाल दिया जाये तो आपको बहुत तेज प्यास लगने लगेगी और अगर 10% पानी निकाल दिया तो आपकी मृत्यु तक हो सकती है
[08/09 11:56]  +91 99115 45548 : #UPPCS PRELIMS 2017
*🌗विश्व की स्थानीय पवन🌏े*

*काराबुराँन–*यह ग्रीष्म के प्रारम्भ में तारिम बेसिन में चलने वाली गर्म एवं शुष्क हवा हैं ।

*चिनूक–*पर्वतीय ढाल के सहारे चलने वाली गर्म व शुष्क हवा हैं जो संयुक्त राज्य अमेरिका मे चलती है । इस हवा का औसत तापक्रम ४० डिग्री फा० होता हैं । इस हवा के आगमन से तापक्रम मे अचानक बड़ने लगती हैं तथा कभी-कभी तो तापमान मिनटों में तापक्रम ३४ डिग्री फा० तक बढ जाती हैं जिसके फलस्वरुप धरातल पर बर्फ अचानक पिघलने लगती हैं ।इस कारण इस पवन को हिमभक्षी भी कहते हैं

*जोरम–*यह जूरा पर्वत से जेनेवा झील तक रात्रि में चलने वाली शीतल एवं शुष्क हैं

*टेरल–*यह पेरु एवं चिली के पश्चिमी तटों पर चलने वाली पवन हैं ।

*नारवेस्ट–*यह न्यूजीलैण्ड में उच्च पर्वतों से उतरने वाली गरम, शुष्क तथा धूल भरी हवा हैं ।

*नार्दन–*यह टेक्सस राज्य (संयुक्त राज्य अमेरिका)में चलने वाली शुष्क तथा शीतल हवा हैं |

*नेवाडोज–*यह दक्षिणी अमेरिका के एण्डीज पर्वतीय हिम क्षेत्रों से इक्वेडोर की उच्च घाटियों में नियमित रुप से प्रवाहित होने वाली हवा हैं, जो एक एनाबेटिक हवा हैं । यह पर्वतीय वायु रात्रि-विकिरण बर्फ के सम्पर्क से ठ्ण्डी हो जाने के कारण ढालों से नीचे की ओर प्रवाहित होती हैं ।

*पैम्परो–*यह अर्जेण्टीना तथा यूरुगुए के पम्पास क्षेत्र में चलने वाली रैखिय प्रचण्ड वायु हैं ।

*पोनेन्टी–*यह भूमध्य सागरीय क्षेत्रों विशेषकर कोर्सिको तट तथा भूमध्य सागरीय फ्रांस में चलने वाली शुष्क तथा ठंडी धारा हैं ।

*फाँन–*यह आल्पस पर्वत के उत्तरी ढाल से नीचे उतरने वाली गर्म एवं शुष्क हवा हैं । इसका सर्वाधिक प्रभाव स्विटजरलैण्ड में होता हैं ।

*फ्राइजेम–*यह ब्राजील के उष्णटिबन्धीय कैम्पोज क्षेत्र में प्रति चक्रवात उत्पन्न हो जाने के कारण आने वाली तीव्र शीत-लहर हैं, जो मई या जून के महिनों में प्रवाहित होकर इस क्षेत्र के तापमान को १० डिग्री सेण्टिग्रेड तक घटा देती हैं ।

*बर्गस–*यह दक्षिणी अफ्रीका में जाड़ें में चलने वाली गर्म हवा हैं, जो आन्तरिक पठार से तटीय भाग की ओर चलती हैं ।

*बाग्यो–*फिलीपीन्स द्वीपसमूह में आने वाले उष्णकटिबन्धीय चक्रवातों को बाग्यों के नाम से जाना जाता हैं ।

*बोरा–*क्रोएशिया में बोरायूगोस्लाविया के एड्रियाटिक तट पर चलने वाली ठंडी हवा ।

*ब्रिकफिल्डर–*यह आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में चलने वाली गर्म एंव शुष्क हवा हैं ।

If You Enjoyed This, Share this article with your Friends

New Blogger Widget

0 comments:

Post a Comment

featured video

video footer