recent posts

recentposts

about us


Treasury is a clean and responsive Blogger template.It is perfect for news/magazine blogs. It has everything you need to make your blog stand out. This template is fully customizable and very flexible and we believe you will love it as much as we do.

Saturday 16 September 2017

// // Leave a Comment

General knowledge series about computer

91061:
कहते हैं।

ans:फाइल नेम

Q.11.एडिटिंग का तात्पर्य है अपने बनाए हुए डाॅक्युमेंट को पढ़ना और__________

ans: अपनी गलतियां सुधारना

Q.12.यूजर और आॅपरेटिंग सिस्टम के बीच संपर्क की पद्धति का नियंत्रण इनमें से किसके द्वारा किया जाता है ?

ans:यूजर इंटरफेस

Q.13.ब्रोचरों, पोस्टरों और न्यूजलेटरों को बनाने के लिए किस प्रकार का साॅफ्टवेयर सबसे उपयोगी होता है ?

ans:डेस्कटाॅप पब्लिशिंग साॅफ्टवेयर

Q.14.कौन सिस्टम-कम्पोनेंट कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है ?

ans:CPU

Q.15._________हार्डवेयर, साॅफ्टवेयर और डाटा को प्राधिकृत प्रयोक्ताओं के बीच शेयर करता है।

ans: नेटवर्क

Q.16.________एक बहुत ही सीमित भौगोलिक क्षेत्र, सामान्यतः एक ही बिल्डिंग में पर्सनल कंप्यूटरों को टिपिकली कनेक्ट करता है।

ans: LAN

Q.17.कंप्यूटर डाटा को कई तरीकों से मैनिपुलेट करते हैं और इस मैनिपुलेशन को ______ कहते हंै।

ans:प्रोसेसिंग

Q.18.ई-मेल एड्रेस में टिपिकली यूजर ID होता है, उसके बाद ______ चिह्न होता है और फिर उस ई-मेल सर्वर का नाम होता है जो यूजर के इलेक्ट्रानिक पोस्ट आॅफिस बाॅक्स का प्रबंध करता है।

ans: @

Q.19.डाटा प्रोसेस करने के लिए साॅफ्टवेयर किसे एप्लाई करता है जिसे एल्गोरिद्म भी कहते हैं ?

ans:प्रोसीजर

Q.20.फाइल एक्सटेंशन को फाइल के मुख्य नाम से ______ से पृथक किया जाता है पर कोई स्पेस नहीं दिया जाता।

ans:पीरियड

Q.21.________कैमरा डिजिटल फाॅरमेट में स्थिर छवियों को कैप्चर करने के लिए प्रयुक्त होने वाली एक पैरिफरल डिवाइस है जिससे छबियां आसानी से कंप्यूटर में ट्रांसफर की जा सकती हैं और ग्राफिक साॅफ्टवेयर का प्रयोग करके मैनिपुलेट की जा सकती हंै।

ans:डिजिटल

Q.22.खरीददारों के लिए अपने कंप्यूटर का प्रयोग करते हुए ______ के माध्यम से खरीदारी करना संभव है।

ans: ई-काॅमर्स

Q.23.नेटवर्कों की निगरानी सुरक्षा कर्मिक करते हैं और ______ सुपरवाइज करते/करती हैं अधिकृत नेटवर्क प्रयोक्ताओं के लिए अकाउंट और पासवर्ड सेट करते हंै।

ans:नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर

Q.24.किसी उत्पाद का यू एस पी (USP) बताता है …………

ans:उत्पाद के उच्च बिक्री योग्य तरीके/प्रमुख बातें

Q.25.सीआरएम/ CRM (ग्राहक संबंध प्रबंधन) ………… है।

ans: दैनिक तौर पर चलनेवाली गतिविधि

Q.26.………… के बीच आवर्ती खातों का प्रचार अच्छी तरह किया जा सकता है।

ans: वेतनभोगी व्यक्ति

Q.27.ELSS/इएलएसएस का अर्थ है ………………

ans:इक्विटी लिंकड सेविंग्ज स्कीम

Q.28.सोसायटियां और न्यास/ट्रस्ट …………… (खाते) खोलने हेतु लक्ष्य समूह होते हैं।

ans: बचत बैंक

Q.29.………… के बीच आरटीजीएस/ RTGS सुविधा प्रचारित/कैनवास की जा सकती है।

ans:टेलर्स/दर्जी

Q.30.डी-मैट खाते …………… के लिये उपयोगी है।

ans:शेयरों के आॅनलाइन ट्रेडिंग

Q.31.मूलतः/मूल रूप से गृह ऋण/कर्ज है ………

ans: दीर्घावधि वित्त

Q.32.पद एचयूएफ का अर्थ क्या है?

ans: हिंदू एकल परिवार

Q.33.इएमआई (EMI) विपणन के साधन तभी हो सकती हैं जब ………………

ans:इएमआई बढ़ जाये।

Q.34.…………. के बीच/मध्य ही चैनल वित्तीयन पर विचार किया जा सकता है।

ans:सप्लाय चेन/आपूर्ति शंृखला वितरक

Q.35.प्रत्यक्ष विपणन …………… के लिये उपयोगी है।

answer कार्य/नौकरी के अवसरों में वृद्धि

36.क्रेडिट कार्ड हेतु मूल्य रणनीति …………… पर निर्भर रहती है।

ans:ग्राहक की आय

Q.37.आॅफ साइट विपणन का अर्थ है ………………

ans: शाखा के बाहर का विपणन कार्य

Q.38.बचत खातों के लिये निम्न में कौन सा एक लक्ष्य समूह नहीं है?

ans:नुकसानभोगी/लाॅस मेकिंग कंपनियां

Q.39.ग्रामीण बैंक विपणन हेतु व्याप्ति/स्कोप …………… के लिये हैं।

ans: ट्रैक्टर ऋण

Q.40.ASBA खाते किस प्रकार के खाते हैं ?

ans:क्रेडिट कार्ड सुविधाएं

Q.41.विपणन…………

ans: एक टीम का प्रयास है

Q.42.सेवा विपणन वही है जा……………है।

answer relationship विपणन

Q.43.लीड बनाना क्या होता है?

ans:एक बिक्री पूर्व कार्य

Q.44.वित्तीय समावेशन का अर्थ है…………

ans:अल्प सुविधा प्राप्त व्यक्तियों के खाते खोलना

Q.45.प्रभावी विपणन से …….. मंे सहायता मिलती है।

ans: विक्रय बढ़ाने

Q.46.क्रेता के बाजार का अर्थ है-

ans:आपूर्ति मांग से अधिक होती है

Q.47.सेल्स प्रोसेस का सिक्वेन्स निम्नानुसार है-

ans: लीड, काॅल, प्रेजेंटेशन और सेल

Q.48.प्रेजेंटेशन का अर्थ है-

answer उत्पादों की उपयोगिता समझाना

49.लीड’ का अर्थ है-

ans:भावी क्रेता

Q.50.‘बेंचमार्क’ का अर्थ है-

ans: निर्धारित मानक


Q.1.‘कस्टमाइजेषन’ का अर्थ है-

ans: प्रत्येक ग्राहक के लिए विशेष उत्पाद

Q.2.कस्टमर रिटेंशन का अर्थ है-

ans:दीर्घावधि से एक ही बैंक के साथ व्यापार करते ग्राहक

Q.3.योजित-मूल्य सेवाओं का अर्थ है-

ans:अतिरिक्त सेवा

If You Enjoyed This, Share this article with your Friends

New Blogger Widget

0 comments:

Post a Comment

featured video

video footer